दिल्ली के पीतमपुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर शव उनके घर के अंदर पाए गए। यह पूरा मामला दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिक दंपति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या का है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जांच कर रही है। मामले की जांच होने के बाद ही इसके पीछे का कारण पता चल पाएगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 70 वर्षीय मोहनिंदर सिंह और दिलराज कौर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि उनके घरेलू नौकर के फरार होने की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीमों ने पहुंचकर जांच की। वहीं, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार नौकर और किसी अन्य संदिग्ध की पहचान की जा सके।
लूट की ऐसी वारदात पहले भी हुई थी
इससे पहले भी इसी जिले में वरिष्ठ नागरिक को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना को लेकर भी स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 13 लाख वाले फ्लैट्स की बुकिंग आज से शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल