पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में शनिवार शाम को ‘जन आक्रोश’ नाम से एक रैली निकाली गई। इस रैली में रमेश बिधूड़ी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क हमपर हमास जैसा हमला करेगा तो हम उसे इजरायल की भाषा में जवाब देंगे।
दिल्ली की सड़कों पर उतरे रमेश बिधूड़ी
भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी आज हिंदू संगठनों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरे। पहलगाम हमले के विरोध में निकाली गई इस रैली में लोगों के हाथों में काले कलर की तख्तियां भी थीं। जन आक्रोश नाम से निकाली इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि अगर हमास जैसा हमला किया जाएगा तो हम उसे इजरायल की भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकियों और जिहादियों का धर्म नहीं होता है तो वे धर्म पूछकर क्यों मार रहे हैं?
क्या कहा भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने?
दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रहे रमेश बिधूड़ी ने पहलगाम हमले पर कहा, ‘अगर हमास जैसा हमला हुआ तो इजराइल जैसा बदला लिया जाएगा। अगर आतंकियों और जिहादियों का कोई धर्म नहीं है तो वे लोगों का धर्म पूछकर उन्हें क्यों मार रहे हैं? 140 करोड़ भारतीय यह सवाल उन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों से पूछना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे।’
#WATCH | Delhi: BJP leader Ramesh Bidhuri says, ” If a Hamas-type attack happens, an Israel-type revenge will be taken. If terrorists and Jihadis have no religion, then why are they killing people after asking about their religion? 140 crore Indians want to ask this question to… https://t.co/ZhcGhi6PnT pic.twitter.com/v2ip8r3yBG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 26, 2025
हमले के बाद से डरा हुआ है पाकिस्तान
रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि आतंकियों ने भारत के अंदर घुसकर हिमाकत की है तो देश का हिंदू इतना कमजोर नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान इस हमले के बाद से डरा हुआ है। वहां के पीएम शहबाद शरीफ ने तो पहलगाम हमले की जांच के लिए भी दोनों देशों को साथ आने का निमंत्रण दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत सरकार साफ कर चुकी है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे में किसी बड़े हमले की सुगबुगाहट तेज है। बड़ी बात यह है कि पूरा विपक्ष मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ा है, हर कार्रवाई को अपना समर्थन दे रहा है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी कर दी थी और धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। उस कायराना हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। इस हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।