---विज्ञापन---

दिल्ली

Operation Kavach: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 43 नशा तस्करों को दबोचा

Operation Kavach: नशीली दवाओं के खिलाफ एक बड़े अभियान में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 43 अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और अन्य इकाइयों ने शुक्रवार रात ‘ऑपरेशन कवच’ चलाया। इसी दौरान ये सफलता मिली। जानकारी […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: May 15, 2023 07:43
drugs, delhi police, operation kavach, ravinder yadav

Operation Kavach: नशीली दवाओं के खिलाफ एक बड़े अभियान में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 43 अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और अन्य इकाइयों ने शुक्रवार रात ‘ऑपरेशन कवच’ चलाया। इसी दौरान ये सफलता मिली।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की सभी यूनिट्स को अलर्ट रहने को कहा था। शुरुआत में इसे गैंग ऑपरेशन माना जा रहा था, लेकिन ऑपरेशन से कुछ देर पहले ही कहा गया था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सूचनाएं लीक न हों।

---विज्ञापन---

ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की तर्ज पर चलाया ऑपरेशन

ड्रग्स के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की तर्ज पर चलाए गए ऑपरेशन ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया था और काफी वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन कवच’ दिल्ली पुलिस का दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

उन्होंने बताया कि 1000 पुलिसकर्मियों वाली 80 टीमों ने देश के खिलाफ साजिश रच रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के मंसूबे पर पानी फेर रही है। शुक्रवार को की गई कार्रवाई में कुल 31 नशा तस्करों और 12 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 35 किलो हेरोइन, 15 किलो कोकीन, 1500 गांजा, 230 पोस्ता और 10 किलो चरस के साथ 20 किलो अन्य नशीला पदार्थ और शराब भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुल बरामदगी करोड़ों में है।

---विज्ञापन---
First published on: May 15, 2023 07:43 AM

संबंधित खबरें