---विज्ञापन---

दिल्ली में वाहन ले जाने से पहले पढ़ लें ये फरमान, कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ेगी सख्ती

Delhi Scrap Policy 2024 : अगर आप अपनी गाड़ी से दिल्ली जा रहे हैं तो नया फरमान जरूर पढ़ लें। अदालत के आदेश के बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी। दिल्ली स्क्रैप पॉलिसी के तहत गाड़ी पकड़ी गई तो पहली बार जुर्माना देकर छूट जाएगी, लेकिन दूसरी बार आपकी गाड़ी स्क्रैप में चली जाएगी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 22, 2024 20:31
Share :
Delhi scrap policy 2024
दिल्ली में पुरानी गाड़ी पर लगेगा जुर्माना।

Delhi Scrap Policy 2024 : अगर आप दिल्ली में पुरानी बाइक या कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत फोर व्हीलर पर 10 हजार और टू व्हीलर पर 5 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। साथ ही पुरानी गाड़ियों को पकड़कर जब्त कर लिया जाएगा। जानें क्या है दिल्ली स्क्रैप पॉलिसी?

पहली बार जब्त होने पर क्या होगी कार्रवाई

---विज्ञापन---

दिल्ली परिवहन विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों को प्राइवेट पार्किंग से जब्त नहीं किया जाएगा। अगर ये गाड़ियां सड़कों या फिर सार्वजनिक स्थानों पर दिखीं तो जब्त कर ली जाएंगी। वाहन मालिक पहली बार जब्त होने पर अपनी गाड़ी छुड़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेगी। इसके तहत गाड़ी मालिक को एक शपथ पत्र देना पड़ेगा, जिसमें लिखा होगा कि वह भविष्य में न तो अपनी गाड़ी को सावर्जनिक स्थानों पर पार्क करेगा और न ही दिल्ली की सड़कों पर चलाएगा। विभाग के पास गाड़ी का आरसी भी जमा करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : ‘आम आदमी क्या टेप रिकॉर्डर लेकर घूमता है’, विधानसभा में CM केजरीवाल के संबोधन की 10 बड़ी बातें

---विज्ञापन---

बाइक पर 5 हजार और कार पर 10 हजार रुपये लगेगा जुर्माना

अगर कार है तो 10 हजार रुपये और अगर बाइक है तो 5 हजार रुपये जुर्माना के साथ टोल चार्ज भी लगेगा। उसके बाद मालिक को गाड़ी सौंपी जाएगी। अगर यही गाड़ी दूसरी बार पकड़ी गई तो फिर वाहन स्क्रैप में भेज दिया जाएगा। दूसरी बार सीज होने पर आपको गाड़ी नहीं मिलेगी।

सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी पार्क है तो हो जाएं सावधान

दिल्ली एनसीआर में दिल्ली स्क्रैप पॉलिसी पुरानी है, लेकिन अदालत के आदेश के बाद दिल्ली परिवहन विभाग सख्त हो गया। अदालत ने नई गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया। इसके बाद परिवहन विभाग के नए निर्देश के अनुसार, सिर्फ सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी पुरानी गाडियों को ही पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : ​शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को कैबिनेट में लाने से किया इनकार: दिल्ली सरकार

कैसे छुड़ाएं गाड़ी

दिल्ली परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसके तहत वाहन मालिक को तीन सप्ताह के अंदर गाड़ी को छुड़ाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। सिर्फ तीन स्थितियों में गाड़ियां स्क्रैप में जाएंगी- पहला- तीन हफ्ते में आवेदन न करना, दूसरा- आवेदन रिजेक्ट हो जाना, तीसरा- दूसरी बार गाड़ी सीज होने पर।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 22, 2024 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें