NSUI Wrote Letter To PM Modi : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वीर सावरकर के नाम को लेकर बवाल मच गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज की आधारशिला रखेंगे, जिसका नाम वीर सावरकर रखा जाएगा। इसके विरोध में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिया और इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर नहीं, बल्कि डॉ. मनमोहन सिंह करने की मांग की।
एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले एक कॉलेज का नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए और पाठ्यक्रम में उनकी जीवन यात्रा को शामिल किया जाए।
यह भी पढे़ं : बिना ट्रस्ट नहीं बनेगा मेमोरियल, मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाश रही सरकार
National Students’ Union of India (NSUI) writes PM Modi demanding to name a college under the University of Delhi after the late former PM Dr Manmohan Singh. NSUI also demands that a Central University be named after Dr Manmohan Singh and include his life journey in the… pic.twitter.com/1DovzMp3sK
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 2, 2025
शिक्षा क्षेत्र में डॉ. मनमोहन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान
इस पत्र में डॉ. मनमोहन सिंह के एजुकेशन क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर फोकस डाला गया। उन्होंने देशवासियों को ऐतिहासिक केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009, शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू किया। साथ ही आईआईएम, आईआईटी और एम्स जैसे मुख्य संस्थानों की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डीयू के इस कॉलेज का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की गई।
यह भी पढे़ं : ये कैसी होनी! साल का आखिरी महीना, 3 तारीखें, 3 नामी हस्तियां, तीनों का आपस में खास कनेक्शन
जानें वीर सावरकर को लेकर क्यों मचा बवाल?
आपको बता दें कि विपक्ष वीर सावरकर को लेकर हमेशा मोदी सरकार पर हमलावर रहता है। देश का एक वर्ग उन्हें अपना आदर्श देशभक्त नहीं मानता है। आरोप है कि वीर सावरकर ने ब्रिटिश हुकूमत से माफी मांगी थी। ऐसे में उनके नाम डीयू कॉलेज का नाम रखने पर विवाद खड़ा हो गया है।