---विज्ञापन---

दिल्ली

नई दिल्ली से जयपुर एक्सप्रेसवे के बनने से बचेगा कितना समय? ये 7 जुड़ेंगे शहर

दिल्ली और जयपुर को जोड़ने के लिए एक न्यू एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है और जून तक कंप्लीट हो जाएगा। इसमें कौन-कौन से शहर जुड़ेगे, आइए जानें पूरी जानकारी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 28, 2025 10:01
Delhi-Jaipur Expressway
Delhi-Jaipur Expressway

देश में लगातार बन रहे एक्सप्रेसवे की लिस्ट में जल्द दिल्ली का नाम जुड़ने वाला है। बता दें, दिल्ली को पिंकसिटी जयपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा यह एक्सप्रेसवे जून तक तैयार हो जाएगा। इससे दूरी और यात्रा समय को कम करने के मकसद से बनाए गए एक्सप्रेसवे और हाइवे की श्रृंखला में, दिल्ली में एक नया एक्सप्रेसवे बन रहा है, जो एनसीआर- जयपुर के बीच ट्रेवल टाइम कम करेगा। 250 से लेकर 300 किमी की दूरी के साथ दिल्ली और जयपुर के बीच ट्रेवल टाइम अब (2.5 Hours) कम होगा। दिल्ली से जयपुर जो लोग डेली आते-जाते हैं, वो अब कम टाइम में (More Than 3 Hours) ट्रेवल कंप्लीट कर सकते हैं।

दिल्ली में नया एक्सप्रेसवे कहां जुड़ेगा?

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से दूर-दराज के यात्रियों को जयपुर के लिए सीधा रास्ता लेने की सुविधा देने के लिए 67 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बांदीकुई को जयपुर रिंग रोड से जोड़ेगा। वर्तमान में, दो शहरों को जोड़ने वाला कोई सही रास्ता मौजूद नहीं है, जो यातायात को कंट्रोल और मैनेज कर सके, क्योंकि दौसा के पास सड़कें संकरी होने और स्थानीय यातायात के कारण यातायात धीमा हो जाता है। नया एक्सप्रेसवे इन भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रा सुगम हो सकेगी।

---विज्ञापन---

साल के आखिर तक पूर्वी दिल्ली और एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद के पड़ोसी इलाकों से आने-जाने वाले लोग भी एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा को आसान कर पाएंगे। ये DND Flyway-KMP Expressway पर एक न्यू इंटरचेंज बनेगा, जिससे यात्री सिटी की भीड़भाड़ से बचकर जयपुर तक का सफर कंप्लीट कर सकेंगे।

नेशनल हाइवे -352B

दिल्ली-जयपुर सुपर एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाने वाला यह नया हाइवे मौजूदा NH48 दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे का एक वैकल्पिक रास्ता है, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और केवल एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होना बाकी है। इसका पूरा प्रोजेक्ट अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा। इसके उद्घाटन से पहले, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) सुरक्षा के लिए सड़क का निरीक्षण करके सभी सावधानियां बरत रहा है। यात्रा शुरू करने में देरी से बचने के लिए किसी भी गड्ढे को देखने के लिए अलग-अलग चेक पॉइंट पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। नई दिल्ली से जयपुर एक्सप्रेसवे 423 गांवों और 7 जिलों को कवर करेगा, जिनमें गुड़गांव, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, अलवर, सीकर और जयपुर शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- JNUSU चुनाव जीत नए अध्यक्ष बने नीतीश कुमार क्या बोले? जानें और किसने क्या कहा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 28, 2025 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें