---विज्ञापन---

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी बोले- नेहरू को ‘टॉयलेट’ वाली समस्या पता थी, मगर…. कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, नेहरू जी ने कहा था कि जिस दिन हर भारतीय के पास शौचालय की सुविधा होगी, उस दिन हम जान जाएंगे कि देश विकास की एक नई […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 17, 2023 21:44
Share :
Business Summit 2023, Economic Times Global Business Summit 2023, Global Business Summit, Economic Times, Prime Minister Narendra Modi, Pm Modi News, Pm Modi On Covid19, Pandemic
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया।

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, नेहरू जी ने कहा था कि जिस दिन हर भारतीय के पास शौचालय की सुविधा होगी, उस दिन हम जान जाएंगे कि देश विकास की एक नई ऊंचाई पर है।

मतलब नेहरू जी को भी समस्या का पता था, लेकिन समाधान की तत्परता नजर नहीं आई। 2014 में जब हमें सेवा करने का मौका मिला तो देश के ग्रामीण इलाकों में सैनिटेशन कवरेज 40% से भी कम था।

---विज्ञापन---

हमने इतने कम समय में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए, स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया। आज देश के ग्रामीण इलाकों में सैनिटेशन कवरेज 100% तक पहुंच गया है।

हमने बैकवर्ड को प्रेरणास्पद बनाया

पीएम मोदी ने कहा कि हमने बैकवर्ड के इस कॉन्सेप्ट को री-इमेजिन और इन जिलों को एसपाइरेशनल जिला बनाया। पहले इन डिस्ट्रिक्ट्स में ऑफिसर्स को पनिशमेंट पोस्टिंग के रूप में भेजा जाता था। आज वहां बेस्ट ऑफसर्स को डेप्यूट किया जाता है।

---विज्ञापन---

40% रियल टाइम डिजिटल पेमेंट भारत में

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने फिजिकल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट का एक नया मॉडल पूरे विश्व के सामने रखा है। दुनिया की 40% रियल टाइम डिजिटल पेमेंट भारत में होती है। ये उन लोगों को देश का जवाब है, जो सोचते थे कि भारत के गरीब कहां से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।

आज भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि है। भारत ने G-20 की जो थीम तय की है- एक दुनिया, एक परिवार और एक भविष्य दुनिया के अनेक चुनौतियों का समाधान इस मंत्र में है।

कोविड काल में भारत के सामर्थ्य पर मानवता गर्व करेगी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम पिछली बार मिले थे तो मास्क रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं था। लेकिन समिट-2020 के ठीक 5 दिन बाद डब्लूएचओ ने कोविड को पैंडेमिक घोषित कर दिया।

इसके बाद कुछ ही समय में पूरी दुनिया ही बदल गई। वैश्विक व्यवस्थाएं बदल गई और अब भारत भी बदल गया है। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि आपदा को अवसरों में कैसे बदला जाता है।

उन्होंने कहा कि 100 साल में आए सबसे बड़े संकट के समय, भारत ने जो सामर्थ्य दिखाया, उसकी स्टडी करके 100 साल बाद मानवता भी खुद पर गर्व करेगी।

पहले सिर्फ गरीबी हटाने की बात होती थी

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबी हटाओं की बातें भले करते थे, लेकिन सच्चाई ये थी कि पहले गरीबों को देश पर बोझ समझा जाता था। हमारा फोकस गरीबों को empower करने पर है, ताकि वे देश की तेज ग्रोथ में अपने पूरे potential के साथ कंट्रीब्यूट कर सकें।

यह भी पढ़ें: Adani Row: सचिन पायलट ने पीएम मोदी से पूछा- JPC से क्यों भाग रहे, छिपाने को कुछ नहीं तो जांच होने दीजिए

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 17, 2023 09:06 PM
संबंधित खबरें