---विज्ञापन---

‘जब तक जिंदा हूं, ऐसा नहीं होने दूंगा…’, मुस्तफाबाद का नाम बदलने के ऐलान पर भड़के AAP नेता

BJP vs AAP on Mustafabad: दिल्ली में मुस्तफाबाद क्षेत्र के नाम बदलने को लेकर आप के पूर्व विधायक हाजी युनूस ने बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके जिंदा रहते ऐसा करना संभव नहीं है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 11, 2025 09:48
Share :
Mustafabad Name Change Row
Mustafabad Name Change Row

Mustafabad Name Change Row: दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दो दिन हो चुके हैं। बीजेपी सीएम पद का उम्मीदवार तय करने में जुटी है। इस बीच मुस्तफाबाद सीट पर घमासान छिड़ गया है। मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इसका नाम बदलने का वादा किया है। जीत के बाद उन्होंने ऐलान किया कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी कर दिया जाएगा। उनके इस बयान के बाद अब विरोध शुरू हो गया है। आप पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि जब तक वे जिंदा हैं ऐसा नहीं होने देंगे।

बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद में 42 फीसदी नहीं 58 फीसदी की चलेगी। उनके इस बयान पर भी यूनुस ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यहां 42 फीसदी नहीं, इस बार यहां 48.9 प्रतिशत मुस्लिम हैं। उनको अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। वोटर लिस्ट देख लेनी चाहिए कि कितने मुसलमान है। पूर्व विधायक ने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा, वह कितना भी चाह लें यह नहीं बदला जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के नए CM के ऐलान में देरी क्यों? हो गया रिवील, PM मोदी से जुड़ी है वजह

अवाम ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं

हाजी ने एक वीडियो शेयर कर कहा जब तक मैं जिंदा हूं, मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें इतनी फिक्र थी तो एमसीडी इलेक्शन से पहले एलजी साहब ने शिव विहार का नाम बदलकर ईस्ट करावल नगर कर दिया। वे शिव विहार का नाम तो बचा नहीं सके, मुस्तफाबाद का नाम क्या बदलेंगे। अभी मुस्तफाबाद की अवाम ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। ऐसे कैसे नाम बदल जाएगा।

आप नेता आगे कहा कि 2016 में परिसीमन हो रहा है। विधानसभा की सीटें बढ़ेगी, ऐसे में अगर वे चाहे तो ईस्ट करावल नगर का नाम शिव पुरी रखें या कुछ भी रखें। मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली CM के लिए परवेश वर्मा का नाम लगभग तय! RSS-BJP में बनी सहमति: सूत्र

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 11, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें