Mayur Vihar Phase-1 Massive Fire Broke: नोएडा और दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित मयूर विहार फेज-1 में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चिल्ला गांव में एक कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 12 फायर टेंडर पहुंच गए, जो आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम की तरफ से बचाव अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
#WATCH | Fire broke out in a paper warehouse in Chilla village of Mayur Vihar Phase 1. Around 12 fire tenders are present on the spot: Delhi Fire Service More details awaited. pic.twitter.com/n6SGlqpwVn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 17, 2023
आग पर काबू पाने की कोशिश
कागज के गोदाम में आग कैसे लगी, इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं, इस आग के हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CM बनते ही मोहन यादव ने तोड़ा उज्जैन का सबसे बड़ा मिथक, बोले-‘राजा तो सिर्फ महाकाल हैं…’
रसोई में एलपीजी सिलेंडर फटा
मालूम हो कि, कुछ दिनों पहले तेलंगाना के रंगारेड्डी के गगन पहाड़ में स्थित एक फेमस कराची बेकरी में भी भीषण आग लगी थी। ये आग बेकरी की रसोई में एलपीजी सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए थे। हालांकि, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम पहुंच कर फंसे हुए लोगों बचाने में कामयाब रही थीं।
https://youtu.be/t593n1Dy7KE