---विज्ञापन---

दिल्ली में बड़ा हादसा: मयूर विहार फेज-1 के कागज गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंचे 12 फायर टेंडर

Mayur Vihar Phase-1 Major Fire Broke: मयूर विहार फेज-1 के एक कागज गोदाम में भीषण आग लग गई है। 12 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 17, 2023 15:37
Share :

Mayur Vihar Phase-1 Massive Fire Broke: नोएडा और दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित मयूर विहार फेज-1 में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चिल्ला गांव में एक कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 12 फायर टेंडर पहुंच गए, जो आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम की तरफ से बचाव अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

आग पर काबू पाने की कोशिश

कागज के गोदाम में आग कैसे लगी, इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं, इस आग के हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CM बनते ही मोहन यादव ने तोड़ा उज्‍जैन का सबसे बड़ा म‍िथक, बोले-‘राजा तो स‍िर्फ महाकाल हैं…’

रसोई में एलपीजी सिलेंडर फटा

मालूम हो कि, कुछ दिनों पहले तेलंगाना के रंगारेड्डी के गगन पहाड़ में स्थित एक फेमस कराची बेकरी में भी भीषण आग लगी थी। ये आग बेकरी की रसोई में एलपीजी सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए थे। हालांकि, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम पहुंच कर फंसे हुए लोगों बचाने में कामयाब रही थीं।

https://youtu.be/t593n1Dy7KE

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 17, 2023 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें