Kausar Jahan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को बीजेपी की कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। सत्ता में आने के बाद यह पहली बार है जब आप ने दिल्ली हज कमेटी से अपना नियंत्रण खो दिया है।
कौसर जहां दिल्ली के इतिहास में अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला हैं। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ताजदार बाबर अब तक इस पद पर रहने वाली एकमात्र महिला थीं। समिति के सदस्यों ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। इनमें मोहम्मद साद और जहान का समर्थन करने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल थे।
और पढ़िए – PM Modi ने किया ‘जल जन मिशन’ का ऐलान, बोले- हमें मिलकर जल सरंक्षण के लिए करने होंगे प्रयास
सुश्री कौसर जहाँ को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई।दिल्ली हज कमेटी में भाजपा से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ़ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा श्री @narendramodi से जुड़ने को आतुर है।@DelhiStateHajC @BJP4Delhi @ANI @PTI_News @BJP4India @Kausarjahan213 pic.twitter.com/AoWwPsuKmC
---विज्ञापन---— Virendraa Sachdeva (मोदी का परिवार ) (@Virend_Sachdeva) February 16, 2023
चुने जाने के बाद क्या बोलीं कौसर जहां?
दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कौसर जहां ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया का निर्माण किया गया है। सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया। फैसला हो चुका है।
और पढ़िए – हार्दिक पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है। तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बता दें कि भारतीय मुसलमान हर साल पवित्र स्थल मक्का की यात्रा करते हैं, जिसका समन्वय हज समिति द्वारा किया जाता है। हज समिति के सदस्यों में भाजपा सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के दो विधायक- अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस, कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश, मुस्लिम धर्मशास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद साद और कौसर जहां शामिल थीं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें