---विज्ञापन---

दिल्ली

JNU में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो छात्र गुटों के बीच मारपीट

Delhi News: JNU में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया. एबीवीपी संगठन के छात्रों का आरोप है कि वामपंथी छात्र संगठनों ने विसर्जन में शामिल छात्रों के साथ मारपीट की है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 2, 2025 22:34
Delhi News, Delhi Latest News, Delhi, JNU, Durga Puja, Delhi Police, Violence, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, दिल्ली, जेएनयू, दुर्गा पूजा, दिल्ली पुलिस, मारपीट
JNU

Delhi News: JNU में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो छात्र गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया. एबीवीपी संगठन के छात्रों का आरोप है कि वामपंथी छात्र संगठनों ने विसर्जन में शामिल छात्रों के साथ मारपीट की है. यह घटना JNU स्थित साबरमती टी प्वाइंट के पास लगभग शाम 7 बजे की बताई जा रही है. JNU में पूरी नवरात्रि शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित हुए थे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बुधवार को स्टूडेंट्स शामिल होकर नवमी के अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया था.

यह था विवाद

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर छात्र गुटों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. JNU में गुरुवार को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के बाद ABVP की ओर से लेफ्ट गठबंधन के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी भी कई बार JNU में छात्र गुटों के बीच झड़प के मामले सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि JNU में गुरुवार को विजयादशमी पर्व पर ABVP द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में ABVP ने साबरमती ग्रांउड में रावल के पुतले का दहन किया गया. बताया गया है कि रावण के पुतले में दो पूर्व छात्र समेत अन्य 3 की तस्वीर लगी हुई थी.

---विज्ञापन---

JNUSU ने जारी किया बयान

इसके बाद जब ABVP कार्यकर्ता दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे, तो छात्रों के गुटों के बीच विवाद हो गया. ABVP ने लेफ्ट गठबंधन के कार्यकर्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं BVP की तरफ से लगाए गए मारपीट के आरोप और 2 पूर्व छात्रों के पुतले जलाने के मामले में लेफ्ट नेतृत्व वाले जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने बयान जारी किया है. कहा गया है कि ABVP रावण दहन का आयोजन कर रही है, जिसमें JNU के दो पूर्व छात्र को रावण के रूप में चित्रित किया गया है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 02, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.