International Arms Racket: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान ISI से जुड़े बड़े इंटरनेशनल आर्म्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह पाकिस्तान के रास्ते तुर्की और चीन में बने हाई एंड पिस्टल भारत में सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 विदेशी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह हथियार दिल्ली और आस-पास के राज्यों में बदमाशों और गैंगस्टरों तक सप्लाई किए जाने थे.
पाकिस्तान ISI से जुड़ा तस्करों का कनेक्शन
हथियारों की तस्करी का पूरा नेटवर्क पाकिस्तान ISI से जुड़े लोगों के इशारे पर काम कर रहा था. पहले हथियार पाकिस्तान पहुंचाए जाते थे और फिर वहां से तस्करी करके भारत की सीमा में लाए जाते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि गिरोह कितने हथियार भारत में बेच चुका हैं और किन-किन गैंगस्टरों तक असलहे पहुंचे है? जांच एजेंसियां मोबाइल, बैंक डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.
Delhi | Delhi Crime Branch arrested four accused in an international arms smuggling ring linked to the Pakistani ISI: Ajay, Mandeep, Dalvinder and Rohan. This gang was supplying high-end pistols made in Turkey and China to India via Pakistan. The weapons were dropped in Punjab… pic.twitter.com/ZFhzwnGvud
— ANI (@ANI) November 22, 2025
दिल्ली के रोहिणी में छिपे हुए थे चारों तस्कर
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच का मुखबिरों से गिरोह के बारे में इनपुट मिला था. मुखबिरों ने बताया कि हथियार गिरोह के तस्कर दिल्ली में हथियारों की सप्लाई देने आए हैं और रोहिणी में छिपे हुए हैं. एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी में छापेमारी की और चारों तस्करों को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर ही विदेशी हथियार बरामद किए. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते भारत में आए थे.
हथियारों की सप्लाई लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को देनी थी. चारों पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.










