---विज्ञापन---

दिल्ली के इन इलाकों में अगले 14 दिन रहेगा जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये एडवाइजरी

India International Trade Fair 2024: दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 13, 2024 15:29
Share :
india international trade fair 2024, india international trade fair 2024 timing, india international trade fair 2024 date, india international trade fair 2024 traffic advisory, jam, delhi police
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

India International Trade Fair 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगने जा रहा है। इस वजह से प्रगति मैदान और उसके आसपास के मार्ग बाधित रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है। वहीं, व्यस्त समय में जरूरत पड़ने पर कुछ प्रमुख मार्गों को डायवर्ट किया गया है।

बता दें ट्रेड फेयर का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक का है। पुलिस ने प्रगति मैदान के आसपास मार्गों पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक परहेज करने की सलाह दी है। ट्रेड फेयर में रोजाना करीब 60000 लोगों और वीकेंड और छुट्टी वाले दिन करीब 1.5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Police का आधी रात को 6 गैंगस्टरों के ठिकाने पर छापा, गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप

ये मार्ग रहेंगे बंद, न करें अवैध पार्किंग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार प्रगति मैदान के आसपास ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर आने वालों के किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चालक इन मार्गों का करें परहेज

पुलिस के अनुसार लोगों से अपील है कि ट्रेड फेयर देखने आने के लिए मेट्रो और सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। निजी वाहन चालक प्रगति मैदान के आसपास भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, मथुरा रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग से आवाजाही करने से बचें।

ऐसे पहुंचे ट्रेड फेयर

दिल्ली मेट्रो से आने वाले लोग सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं और गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा गेट 6 और 4 से भी शटल सेवा का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा लोग मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भी उतर सकते हैं और पैदल ट्रेड फेयर जा सकते हैं। बता दें दिल्ली या एनसीआर से यात्रा करने के लिए डीटीसी बसों का उपयोग करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर स्थित बस स्टॉप पर उतरकर मेला देखने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: भीषण कोहरे से 7 फ्लाइट डायवर्ट, वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात, 10 इलाकों में सांस लेना दूभर

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 13, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें