---विज्ञापन---

‘BJP को हराना ही सबसे बड़ी देशभक्ति’, 2024 में भाजपा को हराने के लिए केजरीवाल ने की अपील

General Election 2024 Arvind Kejriwal BJP Patriotism: केजरीवाल ने कहा कि अन्य दलों के नेता अक्सर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए गुंडागर्दी, झड़प और लोगों का शोषण करते हैं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 23, 2023 07:50
Share :
General Election 2024 Arvind Kejriwal BJP Patriotism Aam Aadmi Party

General Election 2024 Arvind Kejriwal BJP Patriotism: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करने की अपील की। आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई एक वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को हराना देशभक्ति का सबसे बड़ा काम होगा। भाजपा को हराने से देश की प्रगति में सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि आज देश में हर जगह भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लूटमार, लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, इसलिए BJP को हराना ही देशभक्ति का सबसे बड़ा काम होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें (भाजपा को) 2014 और 2019 में भारी जनादेश दिया। वे दोनों चुनावों में महत्वपूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए। यदि वे चाहते तो और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे और देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकते थे लेकिन, आज हम देख सकते हैं कि उनके शासन में देश का माहौल कितना खराब हो गया है।

---विज्ञापन---

AAP के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग हमारी सरकार की उतनी ही प्रशंसा करते हैं, जितनी वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की करते हैं। हमारे कार्यकर्ता किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ नहीं आते हैं। हमारी पार्टी के पास स्वयं कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, आतिशी और सौरभ भारद्वाज जैसे सीनियर नेताओं की भी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन फिर भी वे आज आम लोगों के जनप्रतिनिधि हैं। केजरीवाल ने आप नेताओं की तुलना अन्य दलों के नेताओं से करते हुए कहा कि हम ‘आम आदमी’ हैं।

केजरीवाल बोले- अन्य पार्टी के नेताओं के मुकाबले हमारे नेता विनम्र

केजरीवाल ने अन्य पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अन्य दलों के नेता अक्सर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए गुंडागर्दी, झड़प और लोगों का शोषण करते हैं। मेरा मानना ​​है कि लोग ऐसे नेताओं को पसंद या उनका समर्थन नहीं करते हैं। इसके विपरीत, आम जनता हमारे नेताओं को पसंद करते हैं क्योंकि हमारे नेता विनम्र हैं। यदि आपकी मुलाकात किसी ऐसे नेता से होती है, जो एक अच्छा इंसान प्रतीत होता है, तो वो हमारी पार्टी का ही है, यही आम आदमी पार्टी का ट्रेडमार्क है।

केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं पर CBI-ED की छापेमारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा) ईडी और सीबीआई से अपनी जांच करने के लिए नहीं कहते हैं। वे एक दिन किसी नेता को सबसे भ्रष्ट बता सकते हैं और अगले दिन उसे डिप्टी सीएम या मंत्री बनाकर अपनी पार्टी में ला सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 23, 2023 07:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें