Delhi Weather: उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है। सोमवार रात घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुईं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 40 उड़ानें देरी से चल रही हैं। सुबह 7 बजे तक किसी फ्लाइट के डायवर्जन की सूचना नहीं थी। दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण करीब 50 घरेलू उड़ानों की रवानगी में देरी; 18 आगमन उड़ानें (घरेलू) भी विलंबित हुईं।
Around 40 flights have been delayed at Delhi airport due to weather conditions. There was no flight diversion reported till 7 AM: Sources
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 10, 2023
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे की घनी परत मंगलवार सुबह भी बनी रही और इसके परिणामस्वरूप विजिबिलिटी कम हो गई। IMD के मुताबिक, उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच, दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में सुबह 8.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम क्षेत्र में दृश्यता 50 मीटर और सफदरजंग 200 मीटर दर्ज की गई।
Amid a cold wave prevailing in parts of northern India, Safdarjung in Delhi recorded a minimum temperature of 6.4°C, Palam recorded a minimum temperature of 7.5°C till 8.30am. Visibility in Palam area recorded at 50 metres and Safdarjung at 200 metres: IMD
— ANI (@ANI) January 10, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कोहरे की जब हल्की परत होती है तो विजिबिलिटी 1,000 मीटर से कम हो जाती है। वहीं, मध्यम कोहरे की परत के बाद विजिबिलिटी 200 और 500 मीटर के बीच होती है और जब यह 200 मीटर से कम होती है तो कोहरा की घनी परत होती है। बहुत घना कोहरा होता है तो विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो जाती है।
Some flights (Delhi-Kathmandu, Delhi-Jaipur, Delhi-Shimla, Delhi-Dehradun, Delhi-Chandigarh-Kullu) are delayed due to fog and cold in the national capital.
Visuals from Delhi Airport. pic.twitter.com/pYkK4fXMmz
— ANI (@ANI) January 10, 2023
कोहरे के कारण ये फ्लाइट्स हुई प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण कुछ फ्लाइट्स (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) प्रभावित हुई हैं। मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली के पालम में तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग वेधशाला में यह 7.8 डिग्री रहा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे उत्तर भारत में भी ट्रेनें प्रभावित हुईं। शीत लहर और घने कोहरे ने आईजीआई हवाई अड्डे पर नियमित यातायात और सामान्य जनजीवन को भी प्रभावित किया है।
Several trains in north India delayed due to fog. Visuals from New Delhi Railway Station
"I am going to Gorakhpur. My train is running late by 4-4.5 hours due to fog," says a passenger pic.twitter.com/aosMu33jhX
— ANI (@ANI) January 10, 2023
पंजाब, दिल्ली और यूपी में ठंड का कहर
2023 की शुरुआत से घने कोहरे और उसके साथ शीत लहर की स्थिति के कारण तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है। पूरे पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हवा में उच्च नमी के कारण ठंड बढ़ी है।
कोहरे के कारण उत्तर भारत में कई ट्रेनें लेट हुईं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की देरी के चलते कई यात्रियों को परेशान देखा गया। एक यात्री ने कहा, ‘मैं गोरखपुर जा रहा हूं। कोहरे के कारण मेरी ट्रेन 4-4.5 घंटे लेट चल रही है।’
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कोहरे के कारण नॉर्दन रेलवे की करीब 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
36 trains running late in the Northern Railway region due to fog. pic.twitter.com/qHyZuXkQZW
— ANI (@ANI) January 10, 2023
अगले दो दिनों तक ऐसी ही रहेगी स्थिति
भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में सतह के पास हल्की हवाओं और उच्च नमी के कारण अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के घंटों के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इस क्षेत्र में अगले 3 दिनों तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा भी चिंता का कारण हो सकता है।
Delhi continues to reel under worsening air pollution as AQI plunges into 'Severe' category with an overall AQI of 418
Delhi government yesterday imposed a temporary ban on plying of BS-III petrol and BS-IV diesel four-wheelers in the national capital till January 12 pic.twitter.com/2KWInwZVIh
— ANI (@ANI) January 10, 2023
रविवार को भीषण शीतलहर ने दिल्ली में ठंडक ला दी है। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जनवरी में दो साल में सबसे कम तापमान था।
उधर, दिल्ली लगातार बिगड़ते वायु प्रदूषण की चपेट में है। 418 AQI के साथ एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई है। दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया।