विमल कौशिक, नई दिल्ली
Delhi Fire News : दिल्ली में एक पुलिसवाले की दिलेरी को सलाम है! जब चारों ओर भगदड़ मची थी तब पुलिस वाले ने आग से खेलकर एक दिव्यांग की जान बचा ली। जब किसी भी व्यक्ति ने इमारत के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई तब एक एसआई आग के बीच से होते हुए घर के अंदर घुसा और दिव्यांग को कंधे पर उठाकर बाहर ले आया। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
बदरपुर की कुम्हार गली में गुरुवार की शाम को सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिससे बिल्डिंग में आग गई। इस हादसे से आसपास के लोग काफी डर गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई। इस आग में एक दिव्यांग इमारत की पहली मंजिल में फंसा हुआ था।
यह भी पढे़ं : Delhi Fire: कनॉट प्लेस की बिल्डिंग में लगी आग
#WATCH | Delhi: Fire broke out in a kitchen utensils manufacturing factory in the Wazirpur area. Five people were reduced from the incident site. Fire tenders rushed to the site. Further details are awaited. pic.twitter.com/4GYl8xDWml
— ANI (@ANI) January 25, 2024
पुलिस वाले का वीडियो आया सामने
घटनास्थल पर पहुंचे एक एसआई विकास ने जलती इमारत में घुसने की जहमत उठाई। वे फर्स्ट फ्लोर में फंसे दिव्यांग को बचाने के लिए अंदर घुसे और फिर दिव्यांग को कंधे पर उठाकर सीढ़ियों के रास्ते तीसरी मंजिल पर गए। इसके बाद एसआई दिव्यांग को लेकर पड़ोसी की छत पर उतरे। पुलिसवाले ने इस तरह से एक दिव्यांग की जान बचाई। दिव्यांग को बचाते हुए पुलिस वाले का एक वीडियो भी सामने आया है।
घटना में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं
इस आग से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना के दौरान पुलिस ने लोगों से दूर रहने की सलाह दी।