Delhi News (राहुल प्रकाश, दिल्ली) : राजधानी में नकली करेंसी की प्रिंटिंग और सर्कुलेशन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। आउटर नार्थ जिले के स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने फेक इंडियन करेंसी नोट (FICN) की छपाई और वितरण में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके तीन साथी भी धरे गए।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली है कि जाली नोट की छपाई चल रही है। इस पर उन्होंने मौके पर छापा मारा और लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 17,01,500 रुपये के नकली भारतीय मुद्रा नोट मिले हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों का नाम विकास भारद्वाज, सत्यम सिंह, सचिन और अनुराग शर्मा है।
यह भी पढे़ं : बर्फबारी देखने को रचा ऐसा खेल, फिर जेल, दिल्ली में जेल से छूट बनाया था लूट का प्लान
मुख्य आरोपी के पास से 399 नकली नोट मिले
पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास भारद्वाज के पास से 399 नकली नोट बरामद किए गए, जिनमें 106 नोटों का सीरियल नंबर 9MN 689001, 103 नोटों का 9MN 689002, 105 नोटों का 9MN 689003 और 85 नोटों का 9MN 689004 सीरियल नंबर था।
तीन साथी भी धरे गए
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी सत्यम सिंह और सचिन के पास से 20,000 रुपये के नकली नोट मिले हैं, जबकि अनुराग शर्मा के पास से 2.4 रुपये लाख के नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 2 बंडल ए4 साइज शीट्स, 1 लैपटॉप, 1 कलर प्रिंटर, 2 लेमिनेटर्स, 1 पेपर काटने की मशीन और 9 बंडल ए4 साइज पेपर्स बरामद किए हैं।
यह भी पढे़ं : वांटेड क्रिमिनल जो बना तांत्रिक, दिल्ली में हत्या के 15 साल बाद अब हुआ गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस आरोपियों को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी जाली नोट छापना कैसे सीखे और वे किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।