Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। दिल्ली के एक वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। वकील ने मांग की है कि श्रद्धा हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए।
याचिकाकर्ता वकील जोशिना तुली ने तर्क दिया है कि कर्मचारियों की कमी के साथ-साथ सबूतों और गवाहों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी है, इसलिए छह महीने पहले हुई हत्या की जांच सीबीआई को ट्रांसफर की जाए।
Shraddha murder case | A practising lawyer moves a plea before Delhi High Court seeking transfer of investigation from Delhi Police to CBI. (1/2) pic.twitter.com/tcHxt5Sap4
— ANI (@ANI) November 21, 2022
---विज्ञापन---
याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि घटनास्थल और अदालत में मीडिया और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति सबूतों और गवाहों के साथ हस्तक्षेप करने के बराबर है। याचिकाकर्ता का कहना है कि घटना स्थल को दिल्ली पुलिस ने आज तक सील नहीं किया है। वहां आम जनता और मीडियाकर्मियों का लगातार आना जाना लगा है।
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने की ये मांग
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि आरोपी को जल्द दंडित किया जाना चाहिए। हमें महाराष्ट्र की पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैंने केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि श्रद्धा का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में होना चाहिए ताकि भारत में महिलाओं को उचित न्याय मिल सके।
पुलिस ने बढ़ाई आफताब की सुरक्षा
श्रद्धा वाकर हत्याकांड में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। मामले में लोगों के बीच आक्रोश को देखते हुए पुलिस हिरासत में मौजूद आफताब पूनावाला की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि श्रद्धा वाकर आरोपी आफताब पूनावाला की लिव इन पार्टनर थी।
आरोपी ने 18 मई को छतरपुर के किराए वाले फ्लैट में श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। आरोपी पूनावाला को श्रद्धा के पिता की ओर से दर्ज कराए गए शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत में आफताब ने हत्या की बात स्वीकार कर ली थी।