---विज्ञापन---

कष्ट काटने के बहाने रेप करता था बाबा, फिर चलता था ब्लैकमेलिंग और उगाही का खेल; खुद का है यू-ट्यूब चैनल

Delhi women misdeed case: पुलिस ने दिल्ली के एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी कष्ट काटने के बहाने महिलाओं की इज्जत लूटता था। बाद में वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। आरोपी का नाम बाबा मसानी है। इसके आश्रम को भक्त माता मसानी चौकी दरबार का नाम देते थे।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 11, 2023 08:57
Share :
Misdeed Case, Delhi Misdeed Case

Delhi women misdeed case: राजधानी दिल्ली के द्वारका से पुलिस ने एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा कष्ट काटने के बहाने महिलाओं की आबरू लूटता था। रेप करने के बाद चलता था उगाही और ब्लैकमेलिंग का खेल। आरोपी का नाम विनोद है, जिसको बाबा मसानी के नाम से जाना जाता है। उत्तर द्वारका थाना पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी थी।

अभी पुलिस को 3 से 4 और पीड़ित महिलाओं का भी पता लगा है। आरोपी बाबा को पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर ले लिया है। बाबा का खुद का यूट्यूब चैनल भी है। बाबा माता मसानी चौकी दरबार के नाम से अपना आश्रम चला रहा था। सोमवार देर रात ककरौला मोड़ निवासी महिला ने पुलिस को कॉल कर आपबीती बताई थी। महिला ने कहा था कि बाबा ने कष्ट काटने के बहाने उससे रेप किया।

---विज्ञापन---

बाबा ने दीक्षा के नाम पर मांगे थे 5 लाख

अब आरोपी उसको ब्लैकमेल कर रहा है। सूचना के बाद एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। पुलिस अधिकारी एसआई दुर्गेश ने मौके पर जाकर पीड़िता से संपर्क किया था। इसके बाद लोगों ने द्वारका थाने के बाहर भी बवाल किया था। महिला अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी, उसके घर में दिक्कत चल रही थी। बाबा ने दीक्षा के नाम पर उससे 5 लाख रुपये मांगे थे।

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान समेत महाराष्ट्र में NIA की रेड

---विज्ञापन---

दंपती ने मना किया था। इसके बाद वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए, तो आरोपी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ दिया था। उसके साथ रेप किया और बाद में ब्लैकमेल करने लगा। धमकी से परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद बाबा को अरेस्ट किया गया है। द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बाबा विनोद पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 11, 2023 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें