---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के कई सड़कें आज रहेंगी बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने एक विशेष कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जनपथ, मौलाना आजाद रोड, मानसिंह रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और जसवंत सिंह रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। मोतीलाल नेहरू पैलेस, विंडसर रोड समेत चार स्थानों पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं। पढ़ें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 6, 2025 08:36
Delhi Police Traffic Advisory
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी (फोटो सोर्स- ANI)

दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके मुताबिक आज कई सड़कें बंद रहेंगी और डायवर्जन लागू रहेगा। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह डायवर्जन एक विशेष कार्यक्रम की वजह से किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे दिल्ली की सात सड़कों पर जाने से बचें। इसके साथ ही 4 जगहों पर डायवर्जन भी रहेगा।

दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम है। इसके चलते कुछ सड़कें शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगी। पुलिस ने जिन सड़कों पर जाने से लोगों को बचने की सलाह दी है, उस लिस्ट में जनपथ और आसपास के इलाके शामिल हैं, जिनमें मौलाना आजाद रोड भी शामिल है।

---विज्ञापन---

इन सड़कों पर जाने से बचें:

  • मानसिंह रोड
  • मौलाना आज़ाद रोड
  • राजेंद्र प्रसाद रोड
  • राजेंद्र प्रसाद रोड, मानसिंह रोड
  • जसवंत सिंह रोड

वहीं मोतीलाल नेहरू पैलेस, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड और विंडसर रोड पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि इंडिया गेट की ओर जाने वाली प्रगति मैदान की सुरंग में जाने से बचें। साथ ही सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई है।

इसके साथ ही आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डों की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले ही घर से निकलें क्योंकि जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस की तरफ से धैर्य रखने, यातायात के नियमों का पालन करने और पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की भी बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, दिल्ली की जिसने बदली सूरत, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

क्यों जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कर्तव्य भवन का उद्घाटन करने वाले हैं और शाम के समय इस क्षेत्र में भारी यातायात की संभावना है। ऐसे में दिल्ली की कई सड़कें बंद रहने वाली हैं।

First published on: Aug 06, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें