Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर इलाके से 2000 करोड़ की कोकेन की खेप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि कोकेन लाने वाला शख्स विदेश भाग गया है। पुलिस को शक है कि वह लंदन भाग सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 200 किलोग्राम कोकेन जब्त की गई है। जिस कार में नशा लाया गया है, उसमें जीपीएस लगा मिला है। पुलिस आरोपी तस्कर के साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को इस GPS लोकेशन का पता लग गया था।
ट्रैक करने के बाद पुलिस कार तक पहुंच गई। इस कोकेन के पीछे उसी विदेशी सिंडिकेट का हाथ बताया जा रहा है, जिसकी कुछ दिन पहले 5600 करोड़ की कोकेन पकड़ी गई थी। अब तक पुलिस लगभग 762 किलोग्राम कोकेन बरामद कर चुकी है। देश में कोकेन की ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। इससे पहले पंजाब में एक बड़े सिंडिकेट का खुलास हुआ था। 5600 करोड़ की ड्रग्स के मामले में पुलिस को 10 करोड़ की कोकेन का पता पंजाब में लगा था। जिसको बरामद कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें:भूत भगाने के नाम पर की छेड़छाड़, मौलवी ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव… UP की महिला ने ऐसे बचाई लाज
पुलिस के अनुसार दुबई और यूके का एक गैंग मिलकर काम करता है। इस गैंग का लोकल नेटवर्क है, जो डिमांड के हिसाब से ऑर्डर करता है। फिर इस गैंग के गुर्गे सप्लाई ले लेते हैं। दिल्ली में ही पुलिस को 2 अक्टूबर को 500 किलोग्राम से ज्यादा कोकेन बरामद हुई थी। स्पेशल सेल ने इसे पकड़ा था। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन पिछले एक हफ्ते से लगातार जारी है।
दिल्ली पुलिस ने पकड़ी कोकेन pic.twitter.com/XrI3YE8ciy
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) October 10, 2024
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक मौके से 2 लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उनकी इसमें क्या भूमिका है? इनमें गोदाम मालिक भी है। आरोपी गुलशन माखन और अनिल हरजाई से टीम पूछताछ कर रही है। स्पेशल सूत्रों के मुताबिक इन दोनों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गोदाम को किसे किराए पर दिया गया था और कब से यह किराए पर था? आरोपी की डिटेल ली जा रही है।
Delhi: The Delhi Police Special Cell has seized approximately 200 kg of cocaine from a warehouse in the Ramesh Nagar area, with the individual responsible for the shipment reportedly fleeing to London. The vehicle used for transport was equipped with GPS, which helped the police… pic.twitter.com/muSbi4MOyx
— IANS (@ians_india) October 10, 2024
वीरेंद्र बसोया का गैंग एक्टिव
दिल्ली पुलिस ने एक तस्कर जितेंद्र उर्फ जस्सी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। उसकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के अमृतसर में रेड कर कोकेन बरामद कर ली थी। इस खेप को अमृतसर जिले के नेपाल नाम के गांव से बरामद किया गया था। जो एक कार में डिलीवरी के लिए रखी गई थी। वहीं, 5600 करोड़ के कोकेन सप्लाई मामले में पुलिस ने बसोया गैंग के मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। आरोपी विदेश में बैठकर भारत में नशे का कारोबार चला रहा है। दिल्ली पुलिस को महिपालपुर इलाके से 562 किलोग्राम कोकेन मिली थी।
यह भी पढ़ें:एक फैक्ट्री, 1800 करोड़ की ड्रग्स; पुलिस ने ऐसे किया सिंडीकेट का भंडाफोड़… दिल्ली से कनेक्शन