जानकारी के मुताबिक काजल ने दो साल पहले अंकुर नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब कुछ सही था लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद काजल और उसके पती में दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया. परिजनों का आरोप है कि काजल से गाड़ी और पैसों की मांग की जा रही थी और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था. काजल वर्ष 2022 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं. मेहनत और अनुशासन के बल पर उन्होंने स्पेशल सेल की स्वाट यूनिट तक का सफर तय किया था. 2023 में उनकी शादी अंकुर से हुई, जो रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. दोनों पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा थे, लेकिन घरेलू हालात धीरे-धीरे बिगड़ते चले गए.
परिवार का कहना है कि काजल ने पति से अलग रहकर भी जीवन बिताने की कोशिश की, लेकिन वहां भी विवाद और मारपीट जारी रही. गर्भवती होने के बावजूद वह अपनी ड्यूटी और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास कर रही थीं.
22 जनवरी की रात की घटना
पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे पति अंकुर ने काजल पर लोहे के डंबल से हमला किया. सिर पर गंभीर चोट लगने से काजल की हालत बिगड़ गई. इसके बाद आरोपी उन्हें अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई. शुरुआत में मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था, लेकिन काजल की मौत के बाद इसमें हत्या की धारा जोड़ दी गई. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
काजल के पिता और भाई का कहना है कि यह केवल एक महिला की नहीं, बल्कि मां बनने वाली दो जिंदगियों की हत्या है. परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी ने फोन कर शव ले जाने की बात कही थी.
गांव में दहशत का माहौल
हरियाणा के सोनीपत जिले के गनौर स्थित काजल के पैतृक गांव में दहशत की लहर है. जिस बेटी पर पूरे गांव को गर्व था, वह तिरंगे में लिपटकर गांव लौटी. काजल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पुलिस की सलामी और परिजनों का रोना हर किसी को भावुक कर गया. यह मामला एक बार फिर दहेज और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें;दिल्ली में होगा यमुना-गंगा का संगम? प्रदूषण के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, हरियाणा-UP को दिया अल्टीमेटम
जानकारी के मुताबिक काजल ने दो साल पहले अंकुर नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब कुछ सही था लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद काजल और उसके पती में दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया. परिजनों का आरोप है कि काजल से गाड़ी और पैसों की मांग की जा रही थी और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था. काजल वर्ष 2022 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थीं. मेहनत और अनुशासन के बल पर उन्होंने स्पेशल सेल की स्वाट यूनिट तक का सफर तय किया था. 2023 में उनकी शादी अंकुर से हुई, जो रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. दोनों पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा थे, लेकिन घरेलू हालात धीरे-धीरे बिगड़ते चले गए.
परिवार का कहना है कि काजल ने पति से अलग रहकर भी जीवन बिताने की कोशिश की, लेकिन वहां भी विवाद और मारपीट जारी रही. गर्भवती होने के बावजूद वह अपनी ड्यूटी और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास कर रही थीं.
22 जनवरी की रात की घटना
पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे पति अंकुर ने काजल पर लोहे के डंबल से हमला किया. सिर पर गंभीर चोट लगने से काजल की हालत बिगड़ गई. इसके बाद आरोपी उन्हें अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई. शुरुआत में मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था, लेकिन काजल की मौत के बाद इसमें हत्या की धारा जोड़ दी गई. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
काजल के पिता और भाई का कहना है कि यह केवल एक महिला की नहीं, बल्कि मां बनने वाली दो जिंदगियों की हत्या है. परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी ने फोन कर शव ले जाने की बात कही थी.
गांव में दहशत का माहौल
हरियाणा के सोनीपत जिले के गनौर स्थित काजल के पैतृक गांव में दहशत की लहर है. जिस बेटी पर पूरे गांव को गर्व था, वह तिरंगे में लिपटकर गांव लौटी. काजल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. पुलिस की सलामी और परिजनों का रोना हर किसी को भावुक कर गया. यह मामला एक बार फिर दहेज और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें;दिल्ली में होगा यमुना-गंगा का संगम? प्रदूषण के खिलाफ सरकार का बड़ा एक्शन, हरियाणा-UP को दिया अल्टीमेटम