Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

महिला ने 5 स्टार होटल में नहीं चुकाया 6 लाख का बिल, खाते में थे सिर्फ 41 रुपये

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एयरोसिटी में एक लग्जरी होटल से करीब छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया था। जब जांच की गई तो पता चला कि महिला के खाते में केवल 41 रुपये हैं।

दिल्ली पुलिस ने आंध्र प्रदेश की एक महिला को धोखाधड़ी के आरोपी में गिरफ्तार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi News: दिल्ली के एयरोसिटी में एक लग्जरी होटल से करीब छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 13 जनवरी को एक महिला को गिरफ्तार किया था। जांच करने पर पता चला कि महिला के खाते में केवल 41 रुपये थे। महिला आंध्र प्रदेश की रहने वाली है। वह काफी दिन तक एयरपोर्ट के पास रुकी थी। उसके यहां रुकने के पीछे के मकसद का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। लिहाजा, उसने आंध्र प्रदेश पुलिस से महिला के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। पुलिस का सहयोग नहीं कर रही महिला एक अधिकारी ने बताया कि महिला पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। इस पर उससे अपने बैंक खाते का विवरण दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने नहीं दिखाया। जब पुलिस ने उसके पिछले खाते की जांच की तो पता चला कि उसमें केवल 41 रुपये हैं। एयरोसिटी में 15 दिनों तक रुकी थी महिला पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान झांसी रानी सैमुअल के रूप में की गई है। यह महिला दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी में स्थित पुलमैन होटल में 15 दिनों तक रुकी थी। उसने कथित तौर पर लगभग 5,88,176 रुपये का फर्जी लेनदेन किया था। अधिकारी ने कहा कि होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने होटल की स्पा सुविधा में ईशा दवे नाम का एक फर्जी पहचान पत्र बनाया था और 2,11,708 रुपये की सेवाओं का लाभ उठाया था। यह भी पढ़ें: ‘जूता चटवाया, सेक्‍सुअली असॉल्ट किया’, 14 साल के बच्चे ने दिल्ली पुलिस को रो-रोककर बताई आपबीती पुलिस ने कहा कि सैमुअल ने होटल के कर्मचारियों को दिखाया कि वह आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप पर लेनदेन कर रही थी, लेकिन भुगतान मिलान के बाद पता चला कि बैंक को कोई भुगतान नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा, ''ऐसा संदेह है कि उसने जिस ऐप का इस्तेमाल किया वह संदिग्ध था।'' महिला को 13 जनवरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उसने शुरू में पुलिस को बताया कि वह एक डॉक्टर हैं और उसके पति भी डॉक्टर हैं, जो न्यूयॉर्क में रहते हैं। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। सैमुअल को दिल्ली पुलिस ने 13 जनवरी को होटल स्टाफ की कॉल के बाद गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में उसे धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में एफआईआर में आईपीसी की धारा 419 , 468 और 471 को भी जोड़ दिया गया। यह भी पढ़ें: रेव पार्टियां, नशा और एंफेटामाइन…नोएडा में खुली थी ‘जहरीली’ लैब, ड्रग्स बनाते थे 4 अफ्रीकी नागरिक


Topics:

---विज्ञापन---