---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Police की ‘सेल ब्लॉक पार्टी’; नए साल पर दी VIP लाउंज की अनोखी चेतावनी

दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सेल ब्लॉक पार्टी' नामक एक नए कैंपेन की जानकारी दी गई है। इसके तहत रोड सेफ्टी कैंपेन, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और उत्सवों के दौरान लापरवाही के परिणामों के बारे में अनोखी चेतावनी दी गई है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Dec 31, 2024 21:38

Delhi Police Cell Block Party: नए साल के आने में केवल कुछ घंटे ही बाकी है। ऐसे में जैसे-जैसे ये पल नजदीक आ रहा है, नए साल के जश्न की तैयारी और  खुशी लोगों में दिखाई दे रही है। हालांकि, इस समय में लोग  कुछ लापरवाह हो जाते हैं और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ जाती हैं।

इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘सेल ब्लॉक पार्टी’ नामक एक नया अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे शहर में नए साल का जश्न सुरक्षित और जिम्मेदाराना तरीके से मनाए जाए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस की कमाल की क्रिएटिविटी

अपने इस खास उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग किया है। इसके तहत रोड सेफ्टी कैंपेन, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और उत्सवों के दौरान लापरवाही के परिणामों के बारे में एक मजबूत संदेश दिया गया है। इस कैंपेन में क्रिएटिविटी को बहुत ही सलीके और बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया गया।

इसमें  ‘डीजे बकल अप’, ‘डिफेंसिव ड्राइवर्स बैंड’ और ‘वीआईपी लाउंज’ जैसे एलिमेंट को शामिल किया गया है। इसमें गंभीर सुरक्षा उपायों का मजाकिया ढंग  से समझाने का  प्रयास किया गया है। इसके अलावा ब्रेथलाईजर चेकिंग, सुरक्षित परिवहन सुविधाएं और 112 के जरिए क्विक इमरजेंसी सहायता इस पहल का मुख्य हिस्सा हैं।

---विज्ञापन---

 

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नागरिकों को बड़ी चतुराई से याद दिलाया कि गैर-जिम्मेदाराना तरीके से उत्सव में हिस्सा लेना उन्हें अनजाने में ‘सेल ब्लॉक पार्टी’ में ले जा सकता है। इसके अलावा, कैम्पेन में इमरजेंसी स्थिति के लिए 112 डायल करने के महत्व पर जोर दिया गया है और नागरिकों को उत्सव का आनंद लेते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने शहर के प्रमुख हॉटस्पॉट में गश्त, चेकपॉइंट और क्विक रिस्पॉन्स टीम को बढ़ाने का फैसला किया है।

इस कैंपेन में गंभीर सामाजिक चिंताओं को दूर करने के लिए क्रिएटिविटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है। दिल्ली पुलिस की ‘सेल ब्लॉक पार्टी’ समय पर याद दिलाती है कि जिम्मेदारी से जश्न मनाएं, सुरक्षित रहें और सुनिश्चित करें कि नया साल पॉजिटिव नोट पर शुरू हो।

यह भी पढ़ें – New Year 2025: कहां सबसे पहले मनाया जाएगा न्यू ईयर? कौन सा देश होगा सबसे आखिरी, जानें भारत किस नंबर पर…

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 31, 2024 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें