Delhi Police Arrests Three Extort: दिल्ली पुलिस ने हवलदार का वीडियो बनाने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। मामला अमन विहार का है।अमन विहार थाने में तैनात एक हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो बनाने और आला अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। हवलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने ढाई लाख की मांग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है, कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनलोगों ने अब तक इस तरह की कितनी वारदातों को अंजाम दिया।
साजिश के तहत हवलदार का वीडियो बनाया
दीपक अमन विहार थाने में बतौर हवलदार कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को वह थाने में तैनात थे। इसी दौरान इलाके में टायर की दुकान पर चोरी होने की शिकायत मिली।घटनास्थल पर पहुंचने पर दुकानदार अजय ने बताया सचिन उसकी दुकान पर टायर बदलवाने आया था। सचिन को शक हुआ कि दुकान का कर्मचारी मोहित और आरिफ ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया है। हवलदार अजय और सचिन को थाने लेकर गए। थाने में दोनों ने शिकायत करने से इंकार कर दिया। इसी दौरान एक ने हवलदार को एक हजार रुपए देने की कोशिश की। हवलदार ने रुपए लेने से इंकार कर दिया और दोनों को थाने से विदा कर दिया।
आला अधिकारी से शिकायत करने की धमकी दी
हवलदार ने एसीपी को शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर को उसके पास विजेन्द्र नाम के एक शख्स का फोन आया। उसने हवलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाई है। आरोपियों ने ढाई लाख रुपए की मांग की। ढाई लाख नहीं देने पर इसकी शिकायत आला अधिकारी करने की धमकी दी । हवलदार ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया।
2 लाख रुपए दो नहीं तो वीडियो करेंगे हवाले
हवलदार ने एसीपी को बताया कि 19 अक्टूबर को आरोपियों का फोन आया था, यदि दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो को आला अधिकारियों को सौंप देगा। 20 अक्टूबर को हवलदार ने उसे पैसे देने की बात कही और इस बात की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। विजेंद्र ने उसे पैसे लेकर किराड़ी की सुखी नहर के पास बुलाया। जहां मौजूद पुलिस टीम ने बाइक पर आए तीन आरोपियों को पैसे लेते रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंझावला निवासी सूरज, किराड़ी निवासी विजेंद्र और विजय विहार निवासी महेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पचास हजार रुपये बरामद किए हैं। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों पर पहले से भी इसी तरह की उगाही करने का मामला दर्ज है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।