---विज्ञापन---

दिल्ली

‘दिल्ली को आगे बढ़ाना ही पिता के सपनों को पूरा करना’, पूर्व CM को याद कर बोले मंत्री प्रवेश वर्मा

दिल्ली में आज पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता के अलावा बीजेपी सरकार के विधायक और मंत्री शामिल हुए। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरी जिम्मेदारी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 15, 2025 14:27
Parvesh Verma
Parvesh Verma

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां प्रवेश वर्मा ने अपने पिता की स्मृति में हवन किया। कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के मंत्री और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट, रवींद्र इंद्राज सिंह, आशीष सूद, विधायक अजय महावर, मनोज शौकीन और गजेंद्र दराल भी शामिल हुए। सभी ने साहिब सिंह वर्मा के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

साहिब सिंह वर्मा का राजनीतिक सफर

---विज्ञापन---

15 मार्च 1943 को दिल्ली के मुंडका गांव में एक किसान परिवार में जन्मे साहिब सिंह वर्मा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से की थी। 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वे पहली बार दिल्ली नगर निगम के सदस्य चुने गए और बाद में 1996 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने दो साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।

रेखा गुप्ता ने साझा की यादें

---विज्ञापन---

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साहिब सिंह वर्मा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनके योगदान को याद किया। “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनके शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिल्ली को विकास की राह पर और आगे लेकर जाएं,” उन्होंने कहा। रेखा गुप्ता ने अपने छात्र जीवन की एक याद साझा करते हुए बताया कि जब वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनी थीं, तब साहिब सिंह वर्मा ने खुद उन्हें बधाई दी थी।

“आज उनकी बेटी दिल्ली की मुख्यमंत्री है और बेटा (प्रवेश वर्मा) मंत्री हैं। यह उलटा भी हो सकता था, लेकिन हमारे संस्कारों में बड़ी बहन को प्राथमिकता दी जाती है। हम मिलकर साहिब सिंह वर्मा के सपनों की दिल्ली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” उन्होंने कहा।

ये भी पढ़ेंः साहिब सिंह से कैसे साहिब सिंह वर्मा बने दिल्ली के पूर्व CM? जानें उनके AMU के दिनों की कहानी

प्रवेश वर्मा ने लिया संकल्प

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस अवसर पर अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। “मेरे पिता ने अपना पूरा जीवन दिल्ली की सेवा में लगा दिया। अब उनकी अधूरी योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम उनके सपनों को साकार करेंगे और दिल्ली को आगे लेकर जाएंगे,” प्रवेश वर्मा ने कहा।

गौरतलब है कि प्रवेश वर्मा ने हाल ही में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4,000 से अधिक मतों से हराकर ‘जायंट स्लेयर’ के रूप में पहचान बनाई है।

ये भी पढ़ेंः साहिब सिंह वर्मा DTC बस में जब गए थे घर, पढ़ें दिल्ली के पूर्व CM का दिलचस्प किस्सा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 15, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें