नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में मोती नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवचरण गोयल और त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित मेहरोलिया के साथ बैठक की।
खास मुहिम “मीट with एमएलए” के तहत हुई बैठक
इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा – निर्देश में डीजेबी उपाध्यक्ष द्वारा शुरू की गई खास मुहिम “मीट with एमएलए” के तहत संपन्न हुई। सोमनाथ भारती ने कहा कि इस मुहिम का मकसद विधानसभा स्तर पर पानी और सीवर से जुड़ी संबंधित क्षेत्रों की शिकायतों की पहचान करना और शिकायतों का शीघ्र निपटारा करना है।
आवश्यक कदम उठाने के निर्देश
इस मुहिम के तहत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से बैठक की जा रही है और क्षेत्रों की पानी- सीवर से जुड़ी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। विधायक शिवचरण गोयल और रोहित मेहरोलिया के साथ हुई बैठक में डीजेबी उपाध्यक्ष ने जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मोती नगर और त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र की सीवर और पानी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए।
दूषित पानी की सप्लाई का स्रोत बताएगी “आइडेंटिफिकेशन किट”
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि अधिकारियों की सबसे पहली प्राथमिकता दूषित पानी की सप्लाई को खत्म करने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य दिल्ली में दूषित पानी की जुड़ी शिकायतों को शून्य करना है। सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड अब दूषित पानी की समस्या से निपटने के लिए खास तरह की “आइडेंटिफिकेशन किट” का इस्तेमाल करेगा।
दूषित पानी की सप्लाई का स्रोत पता करेंगे
इस किट की मदद से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी कम समय में आसानी से क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई के स्रोत का पता कर सकेंगे। सोमनाथ भारती ने कहा कि दूषित पानी की सप्लाई का स्रोत पता करने पर अधिकारी मौके पर पहुंच कर पानी की सप्लाई को ठीक कर पाएंगे। इसके अलावा आइडेंटिफिकेशन किट के जरिए समस्या या शिकायत को ट्रैक करने के साथ ही गूगल मैप और सॉफ्टवेयर की मदद से समस्या या शिकायत के स्टेटस की भी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
त्रिलोकपुरी क्षेत्र को जल्द मिलेगा अतिरिक्त पानी
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित मेहरोलिया के साथ भी उनके क्षेत्र की पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की। सोमनाथ भारती ने बताया कि यहां की जलापूर्ति में सुधार करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड नोएडा मोड़ के पास कई ट्यूबवेल्स लगा रहा है। ट्यूबवेल्स लगाने का काम पूरा किया जा चुका है।बैठक के दौरान डीजेबी उपाध्यक्ष के संज्ञान में आया कि बिजली कंपनी द्वारा ट्यूबवेल्स के लिए बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की वजह से ट्यूबवेल्स को चालू करने में अनावश्यक देरी हो रही है। सोमनाथ भारती ने डीजेबी के अधिकारियों को बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश देते हुए बिजली कनेक्शन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है ताकि ट्यूबवेल्स जल्द से जल्द चालू किए जा सके।