---विज्ञापन---

दिल्ली के नए CM के ऐलान में देरी क्यों? हो गया रिवील, PM मोदी से जुड़ी है वजह

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव परिणाम घोषित होने के 2 दिन बाद भी सीएम फेस को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है। बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला पीएम मोदी ही लेंगे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 11, 2025 08:36
Share :
Delhi BJP New CM
Delhi BJP New CM

Delhi CM Selection Delay: दिल्ली विधानसभा चुनाव आने के दो दिन बाद भी अब तक नई सरकार के गठन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। पिछले दो दिनों से नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद इस संबंध में कोई निर्णय होगा। नए सीएम को लेकर पार्टी आलाकमान के बीच चर्चा जारी है। रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से ही सीएम पद को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के कुछ देर बाद ही वे अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से मुलाकात की थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दिल्ली CM के लिए परवेश वर्मा का नाम लगभग तय! RSS-BJP में बनी सहमति: सूत्र

एलजी से मिलेंगे बीजेपी के सभी विधायक

बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की थी। सोमवार को उन्होंने विधायकों से मिलने की बजाय टेलीफोन के जरिए वरिष्ठ नेताओं से उनसे बात की। संघ के पदाधिकारियों से भी इस पर राय ली जा रही है। इधर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सभी सांसदों और नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ उपराज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी लिखा है। अगले एक-दो दिन में मुलाकात हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी का कैसा होगा मंत्रिमंडल, क्या आलाकमान महिला विधायक पर खेलेगा दांव?

बता दें कि शनिवार को घोषित हुए नतीजों में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली। जबकि आप पार्टी को 22 सीटें मिली थी। कांग्रेस पिछले दो चुनावों की तरह इस चुनाव में भी पूरी तरह साफ हो गई। इस बार भी उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। गौरतलब है कि दिल्ली में 1993 के बाद पहली बार बीजेपी को बहुमत मिला। इससे पहले 2013 में पार्टी को 31 सीटों पर जीत मिली थी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 11, 2025 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें