---विज्ञापन---

दिल्ली

CM बनने का एलान होते ही Rekha Gupta के सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोअर्स

Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली की नई CM का एलान हो गया है। शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता राजधानी की कमान संभालने जा रही हैं। चलिए जानें सोशल मीडिया पर दिल्ली की नई CM कितनी पॉपुलर हैं...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 19, 2025 21:17
Delhi New CM

Delhi New CM: दिल्ली को उसकी नई CM मिल गई है। शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता राजधानी की कमान संभालने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक वे कल यानी 20 फरवरी दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की बातें कही जा रही थीं और आखिरकार बीजेपी ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है। नए मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी ने 12 दिनों तक सस्पेंस बनाए रखा था, जिससे कई नामों की चर्चा हो रही थी।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या की बात करें तो X पर उनके अभी 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि CM का नाम अनाउंस होने से पहले उनके फॉलोअर्स 23 हजार थे। जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

---विज्ञापन---

Delhi New CM

रेखा गुप्ता ने पोस्ट शेयर कर क्या कहा?

रेखा गुप्ता ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मुझ पर विश्वास कर CM पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और सपोर्ट ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस खास अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 19, 2025 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें