Delhi-NCR Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR में आज मौसम ने करवट ली है, जिसके साथ यहां का बहुत ही खुशनुमा हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से हल्की बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान का कहर झेल रहे दिल्ली के लोगों को इस हल्की बारिश से काफी राहत मिली है। सुबह हुई इस हल्की बारिश से लोगों को न सिर्फ बढ़ती गर्मी से राहत मिली है, बल्कि इससे वायु प्रदूषण भी थोड़ा सा कम हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बताया है कि अगले 2 दिन यानी वीकेंड पर मौसम कैसा रहेगा?
Nowcast-1
Light to moderate rains have occurred in parts of #Delhi, #Haryana, #Jind, #Karnal, #Kaithal and adjoining #UttarPradesh during morning hours. The present cloudmass will bring more light rains in NW #UttarPradesh during next few hours.
•Fresh isolated development… pic.twitter.com/q8Ifg3nvn8---विज्ञापन---— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) February 27, 2025
2 दिन का येलो अलर्ट
दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों तक दिल्ली-NCR के तापमान में मामूली बदलाव होगा। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली में गर्मी बढ़ती रहेगी।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: महाशिवरात्रि पर गुजरात के लिए IMD का येलो अलर्ट; भीषण गर्मी की चेतावनी
हल्की बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं बहेंगी। इसको लेकर विभाग ने दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इससे शाम तक दिल्ली-NCR का तापमान 6 डिग्री तक कम होने की उम्मीद है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली का तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया था, जो मंगलवार की तुलना में 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था।