दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी और करनैल सिंह नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग कर रहे हैं। अब इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं में हिम्मत है केएफसी को बंद कराएं।
संजय सिंह ने आगे कहा कि कई भाजपाइयों के भी रेस्टाॅरेंट है, जहां पर मीट और मुर्गा बिकता है। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि हिम्मत है तो बीजेपी नेताओं की दुकान भी बंद कराओ। इन लोगों की गरीब की दुकान तोड़कर बहादुरी दिखानी है। अगर मोदी जी में हिम्मत है तो यहां इतनी एंबेसी है जहां पर बतख, मुर्गा सब खाया जाता है। ये सब भी बंद होने चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी है। यहां सभी देशों के लोग रहते हैं। अलग-अलग राज्यों के गेस्ट हाउस हैं। संजय सिंह ने सवालिया अंदाज में पूछा कि नवरात्रि में शराब पर रोक क्यों नहीं लगनी चाहिए? कहां पर लिखा है कि नवरात्रि में शराब बिकनी चाहिए।
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/ujeJHFfJUf
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2025
---विज्ञापन---
डबल इंजन सरकार का शराब पर डबल ऑफर
संजय सिंह ने यूपी में फ्री में बंट रही शराब को लेकर भी बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार ने यूपी में डबल ऑफर दिया है। यूपी में एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री में बिक रही है। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई कहां छिपी है? कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इतना शराब घोटाला कोई एफआईआर अब तक दर्ज क्यों नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः ‘मेरे बच्चे को बचा लो’ – रोती मां की गुहार, रेयर बीमारी से जूझ रहे मासूम को चाहिए मदद