MCD Election Result: दिल्ली भाजपा ने बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के निर्वाचन क्षेत्र में आप आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा। बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से दिल्ली में उनके सेल के कई वीडियो जारी की गई थी।
बता दें कि बुधवार को नतीजों के दिन सत्येंद्र जैन के निर्वाचन क्षेत्र में तीनों वार्ड आम आदमी पार्टी हार गई। तीनों सीट पर मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कब तक जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करेंगे?
BJP wins all the three wards in Satyendra Jain's constituency Rani Bagh ,Paschim Vihar and Saraswati Vihar
How long can Kejriwal still defend a corrupt minister who has not got bail from courts for 5 months ? pic.twitter.com/ZaBrFCTVz4
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 7, 2022
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा सवाल
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सत्येंद्र जैन के निर्वाचन क्षेत्र रानी बाग, पश्चिम विहार और सरस्वती विहार में भाजपा तीनों वार्डों में जीत हासिल की है। केजरीवाल कब तक एक भ्रष्ट मंत्री का बचाव कर सकते हैं जिसे 5 महीने से अदालतों से जमानत नहीं मिली है?”
बता दें कि आज सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुई, आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे थी, हालांकि नतीजों की घोषणा होते ही आप बीजेपी से आगे निकल गई।
बता दें कि सत्येंद्र जैन आप और भाजपा के बीच एक चुनावी मुद्दा बन गए थे, क्योंकि चुनाव से पहले कई सीसीटीवी फुटेज लीक हो गए थे, जिसमें जेल में बंद मंत्री पर तिहाड़ जेल के अंदर कानून तोड़ने का आरोप लगाया गया था।