---विज्ञापन---

1 रुपये का टैक्स विवाद सुलझाने के लिए सीए को किया 50000 का पेमेंट! दिल्ली के शख्स का दावा

Tax System In India: दिल्ली के एक शख्स ने अपने दावे से सबको हैरान कर दिया है। इस शख्स का कहना है कि उसे इनकम टैक्स की ओर से एक नोटिस मिला था। इस नोटिस में विवाद 1 रुपये को लेकर था। इसे लेकर वह सीए के पास गया जिसने विवाद निपटाने के लिए 50,000 रुपये लिए। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jul 10, 2024 17:27
Share :
Indian Currency Notes
Representative Image (Pixabay)

दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा करके खलबली मचा दी है कि उसने 1 रुपये के टैक्स विवाद को सुलझाने के लिए चार्टर्ड अकाउंट को 50 हजार रुपये का भुगतान किया है। इस शख्स का नाम अपूर्व जैन है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपनी बात रखी और यह भी लिखा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।

यह पूरा मामला भारत में टैक्स सिस्टम की जटिलताओं को बयां करता है। जैन ने पोस्ट में लिखा कि मुझे हाल ही में एक इनकम टैक्स का नोटिस मिला था। इसमें विवाद की कीमत 1 रुपये की थी। इसे निपटाने के लिए मुझे सीए को 50,000 रुपये देने पड़े। जैन ने यह बात एक अन्य पोस्ट को रिप्लाई करते हुए की थी जिसमें देश के टैक्स सिस्टम की समस्याओं पर बात की गई थी।

---विज्ञापन---

‘अब कुछ भी मजाक नहीं लगता है’

जैन के इस दावे पर अन्य यूजर्स की ओर से भी कई रिएक्शन आए। एक यूजन ने लिखा कि इस विभाग की हालत ऐसी है कि अब कुछ भी मजाक जैसा नहीं लगता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब इनकम टैक्स अमीर किसानों को नोटिस भेजने लगेगा। एक और शख्स ने लिखा कि 50000 बहुत ज्यादा हैं। सीए कुछ भी चार्ज करने लगे हैं।

इनकम टैक्स विभाग ने दी है वॉर्निंग

हालांकि, अपूर्व जैन का दावा कितना सही है इसकी पुष्टि न्यूज24 नहीं कर सकता है। लेकिन इसी बीच इनकम टैक्स विभाग ने करदाताओं के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि वह पैसा बचाने के लिए झूठे दावों के साथ रिटर्न फाइल न करें। ऐसा करते पकड़े जाने पर इसके गंभीर परिणाम होंगे। दोषी को जुर्माना भरने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: इस देश ने पेश किया Porn Passport! क्यों पड़ी जरूरत?

ये भी पढ़ें: टीचर का हुआ ट्रांसफर तो आधे छात्रों ने बदल दिया स्कूल!

ये भी पढ़ें: तो Ice Age ने कराया था इंसानों का फैशन से इंट्रोडक्शन!

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Jul 10, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें