---विज्ञापन---

दिल्ली

Diljit Dosanjh Concert: नकली टिकट बेचने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट की टिकटों में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए नकली टिकट बेचने के आरोप में दिल्ली का व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान राजीव नगर, उत्तर पश्चिम (दिल्ली) निवासी नितिन के रूप में हुई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 4, 2025 20:02
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh.

Diljit Dosanjh Concert Fake Tickets News: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के कॉन्सर्ट में टिकटों को लेकर फर्जीवाड़ा एक बार फिर सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जोमैटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए कथित तौर पर ‘फर्जी टिकट’ बेचने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान उत्तर पश्चिम दिल्ली के राजीव नगर निवासी नितिन के रूप में हुई है।

जोमैटो ने दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस के अनुसार, फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 17 सितंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (दक्षिण) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में दावा किया गया था कि जोमैटो के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए टिकट बेच रही है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के टिकट बेचने के लिए जोमैटे कंपनी को ही अधिकृत (Authorised) किया गया था। इस शिकायत पर पुलिस स्टेशन, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

---विज्ञापन---

आरोपी ने कबूला जुर्म

जांच के दौरान इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नितिन ने खुलासा किया कि वह फर्जी वेबसाइट बनाकर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा, ‘पुलिस टीम ने आरोपी के बैंक लेनदेन का विश्लेषण किया जिसमें ठगी की गई राशि ट्रांसफर की गई थी। दो टिकटों के लिए कुल 7,998 रुपये (3999+3999) बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।

एडिट कर बेचता था टिकट

जांच से जुड़े एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह कॉन्सर्ट के टिकटों को एडिट कर उन्हें बेचता था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लेने के लिए शहर की अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Mar 04, 2025 07:49 PM

संबंधित खबरें