Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिनों के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है। रिमांड खत्म होने के बाद डीडीयू मार्ग पर स्थित कोर्ट में सिसोदिया को सीबीआई पेश करेगी।
सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर उनके वकील ऋषिकेश ने बताया कि स्पेशल जज एमके नागपाल के समक्ष दायर अर्जी पर आज सुनवाई की संभावना है। बता दें कि सिसोदिया को कथित भ्रष्टाचार (Delhi Liquor Scam) के आरोप में सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था।
और पढ़िए –Hijab Row: एग्जाम में हिजाब की अनुमति वाली याचिका पर होली बाद SC में सुनवाई संभव
Delhi Police, Rapid Action Force, CRPF deployed outside CBI headquarters as the agency is expected to produce arrested former Delhi deputy CM Manish Sisodia before a local court at the end of his 5-day remand in the liquor policy case pic.twitter.com/wb849Kd7RB
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 4, 2023
पेशी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक बार फिर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के पास घेराबंदी की है।
मनीष सिसोदिया दे चुके हैं इस्तीफा
मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जहां से उन्हें झटका लगा था। इसके बाद मंगलवार को सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अलावा, जेल में पहले बंद दिल्ली के जेल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपनी इस्तीफा दिया था। दोनों मंत्रियों के इस्तीफा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें