---विज्ञापन---

‘केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो जेल से चलाएंगे सरकार’; बैठक के बाद बोलीं आतिशी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि इस मामले में ED को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, तो जेल से सरकार चलाएंगे।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 6, 2023 20:02
Share :
Delhi Liquor Scam, Arvind Kejriwal, Atishi Singh, Saurabh Bhardwaj, ED, Delhi News, Hindi News, Press Conference, Aam Aadmi Party

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में ED के द्वारा आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पिछले दिनों मिले समन के बाद से राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है। सीएम केजरीवाल ने आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि इस मामले में ED को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, तो जेल से सरकार चलाएंगे, दिल्ली की जनता ने अरविंद जी को चुना है वे इस्तीफा नहीं देंगे।

भाजपा को आप से सबसे ज्यादा डर

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा समस्या आम आदमी पार्टी से है। ये लोग हमारे विधायकों, सांसदों पर फर्जी के मुकदमे करा रहे हैं। अब यह लोग सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में सभी विधायकों ने अपनी बात रखीं और सभी ने केजरीवाल जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।

यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार का स्कूलों पर बड़ा फैसला, 14 जिलों में कभी भी हो सकती है छुट्टी

भारद्वाज ने कहा कि जितने मुकदमे हुए हैं आम आदमी पार्टी के नेता पर हुए, यह केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। प्रधानमंत्री को डर है कि कैसे केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता से हटाया जाए। वे चुनाव जीत नहीं सकते तो, षड्यंत्र करके हराना चाहते हैं।

जेल से चलेगी दिल्ली की सरकार

वहीं, आतिशी ने कहा कि ये लोग चाहे तो अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दें, लेकिन वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर सीएम को गिरफ्तार किया जाता है तो, दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी। हम इस मामले में कोर्ट जाकर अनुमति लेंगे, जिससे जेल में कैबिनेट की बैठक हो सके और अधिकारी भी जेल में जाकर जरूरी कागजों पर सीएम के हस्तक्षार ले सकें।आतिशी ने कहा कि आप तमाम कोशिशें कर लें, लेकिन अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और गिरफ्तार होने पर जेल से ही सरकार चलाएंगे।

 

First published on: Nov 06, 2023 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें