---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को बड़ा तोहफा, QR कोड पर दिखेगा वर्चुअल मैप

एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को मोबाइल में वर्चुअल मैप मिलेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने टर्मिनल 3 पर भारत का पहला 360 डिग्री वर्चु्अल नेविगेशन मैप लॉन्च किया है।इसकी मदद से इंटरनेशनल एयरपोर्ट और घरेलू दोनों ही यात्राओं की दिशा आसानी से देख सकेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 6, 2025 09:08
Delhi Airport
Delhi Airport

एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को तमाम परेशानियों से बचने के लिए वर्चुअल मैपआईजीआई(IGI) एयरपोर्ट को ग्लोबल हब बनाने की कड़ी में टर्मिनल 3 पर भारत का पहला 360 डिग्री वर्चुअल नेविगेशन मैप लॉन्च कर यात्रियों के लिए नया तोहफा दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दिया है। ये हाईटेक मैप टर्मिनल की असल तस्वीरों के जरिए यात्रियों को एयरपोर्ट में आसानी से घूमने में मदद करेगा।

QR कोड स्कैन करके एयरपोर्ट वर्चुअल मैप

---विज्ञापन---

बता दें कि इस मैप का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे यात्रियों को होगा, जो टी-3 पर घरेलू से इंटरनेशनल और इंटरनेशनल से घरेलू यात्रा कर रहे होंगे। खासकर ट्रांसफर यात्रियों के लिए ये गेम-चेंजर साबित हो सकता है। जो बोर्डिंग गेट, ट्रांसफर डेस्क और बैगेज बेल्ट तक बिना झंझट पहुंच सकते हैं। अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर एयरपोर्ट वर्चुअल मैप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।

टर्मिनल-3 के अराइवल एरिया

---विज्ञापन---

बता दें कि टर्मिनल-3 के अराइवल एरिया में लगे क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही वह मैप आपके फोन पर खुल जाएगा। इंटरैक्टिव गाइड स्टेप-बाय-स्टेप रास्ता बताता है, जिससे पहली बार आने वाले को परेशानी न हो। आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-3 देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट में शामिल है। यहां से प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं।

CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने क्या बताया?

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि इस मैप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। 360 डिग्री वर्चुअल नेविगेशन मैप इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक यात्री को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। एयरपोर्ट से पहली बार सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी अधिक सुविधा मिलेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस सर्विस को जल्दी ही एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 समेत अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा।

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 06, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें