Delhi Income Tax Office: दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिस में भीषण आग लग गई। कर्मियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाई गई। बताया गया है कि तीसरे फ्लोर पर 5 पुरुष और 2 महिला कर्मी फंस गए थे। जिनको डीएफएस ने रेसक्यू किया। दूसरे कर्मियों को निकालने के लिए हाईड्रोलिक मशीन की मदद ली गई।
Delhi: Fire at the Income Tax Building
---विज्ञापन---Employees jumped out of windows to save lives
Fire department says fire was extinguished@DelhiPolice pic.twitter.com/yiYdUi8uBA
---विज्ञापन---— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 14, 2024
दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि आग की सूचना 2 बजकर 24 मिनट पर मिली थी। जिसके बाद कर्मियों ने जाकर मोर्चा संभाला। विभाग की ओर से कहा गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आयकर भवन दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पीछे बताया जा रहा है। बाद में और भी दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। 21 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो लोग अंदर फंसे थे, उनको सीढ़ियों के जरिए भी बाहर निकाला गया।
#WATCH | Fire breaks out at CR building located at ITO in Delhi; 21 fire engines present at the spot pic.twitter.com/SDc3EqJnb0
— ANI (@ANI) May 14, 2024
शाहपुर जाट गांव में फटे दो सिलेंडर
आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दक्षिणी दिल्ली में भी आग लगने के मामला सामने आया है। शाहपुर जाट गांव में पांच मंजिला बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। दो घंटे तक फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी रही। लेकिन इसी बीच दो जगह सिलेंडर ब्लास्ट हुए। जिसके कारण आग और विकराल हो गई। बाद में कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली के आईटीओ के पास स्थित सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में भी लगभग 5 साल पहले आग लग गई थी। लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते इस पर काबू पा लिया था। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार आग 13वीं मंजिल के छोटे से कमरे में लगी थी। जो देखते ही देखते विकराल हो गई थी। आग के कारण जानी नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन काफी सामान जलकर राख हो गया था।