विमल कौशिक, नई दिल्ली: दिल्ली के शराब तस्कर अवैध शराब को 6 लकड़ी के दरवाजे में छिपाकर बिहार लेकर जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। लकड़ी के दरवाजों में शराब इस तरह से छिपाई गई थी जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लाखों रुपए की अवैध शराब को तस्करी करके बिहार में सप्लाई किया जाना था। एक टैंपो में 6 लकड़ी के दरवाजे लादकर रखे गए थे।
लकड़ी के दरवाजे दिख रहे थे
बाहर से देखने पर ऐसा लगता था कि लकड़ी के दरवाजे इस टैंपो में भेजे जा रहे हैं, लेकिन जब इन दरवाजों को पलट कर देखा गया तो इसमें दो हजार से ज्यादा बोतल अवैध शराब छुपा कर रखी गई थी। डीसीपी आउटर नॉर्थ का कहना है कि स्पेशल स्टाफ ने चेकिंग के दौरान टेंपो को रोका और उसके बाद छह दरवाजों में छुपी हुई यह हिडन शराब पकड़ी गई। मामले में दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। यह शराब बिहार जा रही थी।