Delhi Haat Fire Video: दिल्ली हाट में आग लग गई जिससे एक ही रात में करोड़ों का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी कि 12 दमकल की गाड़ियां भी मुश्किल से आग पर काबू पा सकीं। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं और करोड़ों का नुकसान हो गया है। जिन लोगों की दुकानें जली हैं उनका बुरा हाल है, क्योंकि काम के मौके पर इतना बड़ा नुकसान किसी सदमे से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर दिल्ली हाट में लगी आग की भयानक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।
हर तरफ धुंआ ही धुंआ
दिल्ली हाट में लगी आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। आग की लपटें बहुत ऊंची नजर आ रही थीं जिन्हें देख एक बार को तो डर ही लग गया। आग लगने के बाद दिल्ली हाट में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानों को बचाने की कोशिश में लगे हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Delhi Haat में आग से 28 दुकानें जलकर राख, एक रात में करोड़ों का नुकसान
Massive fire at Delhi Haat causes huge loss. Around 25 stalls completely burnt. #Delhi #DelhiFire #DilliHaat #DelhiHaat #Fire pic.twitter.com/tpkxrq8C7h
---विज्ञापन---— Shadab Ahmed (@ShadabPost) April 30, 2025
लोगों में मची अफरा-तफरी
दिल्ली हाट में लगी आग से एक ही रात में करोड़ों का नुकसान हो गया है। आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप ले लिया कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
Sad to see my favourite place
Dilli Haat burning like thisNo casualties reported #DelhiHaat #dillihaat pic.twitter.com/Hkdo9Qldbd
— Mamta Painuly Kale (@mamta_kale) April 30, 2025
हर तरफ सिर्फ आग की लपटें ही दिखाई दे रही थीं। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली हाट में कोई ज्वालामुखी फट गया हो। एक दुकान दार ने बताया कि इस आग में उसका लाखों का नुकसान हो गया है।
कपिल मिश्रा भी पहुंचे मौके पर
दिल्ली हाट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, जैसे ही मुझे आग की घटना के बारे में पता चला, मैं यहां पहुंचा… आग से करीब 26 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है। मैंने अपने अधिकारियों को बता दिया है।
#WATCH | On fire at Dilli Haat, Delhi Minister Kapil Mishra says, “As soon as I came to know about the incident of fire, I reached here…About 26 shops have been completely gutted by the fire. Artisans and those who run these shops have suffered losses. I have told my officers… pic.twitter.com/LUzJa5lNEU
— ANI (@ANI) April 30, 2025
जिसने दमकल विभाग को क्या सूचित उसने बताया सारा हाल
एक व्यक्ति जिसकी दिल्ली हाट में खुद की दुकान है ने आग लगने का सारा हाल सुनाया। उसने बताया कि दिल्ली हाट में आग लगने के बाद उसने ही सबसे पहले दमकल विभाग को सूचित किया। उसने कहा कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हो गया है और उसका खुद का लाखों का नुकसान हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
#WATCH | Fire incident at Delhi’s Dilli Haat; one of the shop owners here says, “There is a huge loss due to fire here. I called the fire tenders. Around 27 to 28 shops were gutted in the fire here. We are assuming the reason for the fire is a short circuit.” https://t.co/5zLX9sX71e pic.twitter.com/ah3Epq4vBN
— ANI (@ANI) April 30, 2025
सामान बचाते दिखे लोग
आग ने पल भर में ही विकराल रूप ले लिया और दुकानें धूं-धूं कर जलने लगी। वहीं कुछ लोग आग की लपटों के बीच अपनी जान की परवाह न किए अपना सामान बचाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए। उन्हें इस बात का डर नहीं था कि वो घायल हो सकते हैं सिर्फ चिंता इस बात की थी कि वो अपना सामान जलने से कैसे बचाएं।
VIDEO | Delhi: A massive fire broke out at the Dilli Haat, a popular market, at INA in South Delhi on Wednesday night.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/M9c7JWrgGu— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2025
#WATCH | Fire incident at Delhi’s Dilli Haat; one of the shop owners here says, “There is a huge loss due to fire here. I called the fire tenders. Around 27 to 28 shops were gutted in the fire here. We are assuming the reason for the fire is a short circuit.” https://t.co/5zLX9sX71e pic.twitter.com/ah3Epq4vBN
— ANI (@ANI) April 30, 2025
यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालना आज से महंगा, SBI, HDFC, ICICI ने लागू किए नए नियम