---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली और गुरुग्राम पर फिर आसमानी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानिए NCR का हाल

दिल्ली-NCR में बारिश से आफत कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों तेज बारिश के पानी से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद जलमग्न हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में फिर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 4, 2025 22:27
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदबाद समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी।

पूरा दिल्ली-NCR इस समय बारिश से जूझ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लिए शाम 6 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन जगहों के लिए 3 घंटे भारी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के चेतावनी दी है कि अगले 3 घंटों में भारी बारिश होगी। इसमें एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, पानीपत, सोनीपत के अलग-अलग स्थान शामिल हैं। भारी के अलर्ट के चलते यमुना के निचले इलाकों में प्रशासन पहले से ही नजर बनाए हुए हैं। कई बार संवेदनशील स्थानों को खाली करने की चेतावनी भी जारी कर जा चुकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर हाईवे हुआ बंद, तो ‘वंदे भारत बनी शादी स्पेशल ट्रेन’

5वीं पार खतरे के निशान को पार की यमुना

राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों यमुना नदी अपना प्रकोप दिखा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। यमुना नदी 1963 के बाद से अब तक पांचवीं बार 207 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गई है।

हरियाणा में 1.5 फीट तक भरा पानी

हरियाणा के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हैं। सेक्टर 107 से पानी भरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। यहां सड़कों पर 1 से 1.5 फीट पानी भरा है। यह पीछे बने नाले की वजह से है। सोसायटियों के अंदर जलभराव नहीं है, सिर्फ सड़कों पर भारी जलभराव है। इसके अलावा झज्जर शहर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। प्रशासन सड़कों को साफ करने के लिए अतिरिक्त पानी को पंप करके बाहर निकाल रहा है।

First published on: Sep 04, 2025 05:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.