दिल्ली में अंबेडकर जयंती को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली की भाजपा सरकार की तरफ से अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी। वहीं, अब दिल्ली सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती को लेकर एक घोषणा की गई है। दरअसल, दिल्ली में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक बड़े मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगी, इस दौड़ की शुरुआत 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे होगी। इसके लिए दिल्ली विधानसभा के गेट पर सीएम रेखा गुप्ता पहुंचेंगी।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष,केंद्रीय मंत्री श्री
J P Nadda जी, 13 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। pic.twitter.com/aeakxio0k8---विज्ञापन---— Surendra B Bjp (@SurendraBjp1) April 13, 2025
अंबेडकर जयंती पर यहां रहेगी छुट्टी
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया था। अपने नोटिफिकेशन में वीके सक्सेना ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Bihar: कटिहार में क्यों हो रहा प्रदर्शन? तख्तियां लेकर सड़कों पर बैठा मुस्लिम समुदाय
यूपी में भी होगी मैराथन
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य सरकार द्वारा मैराथन आयोजित किया जा रहा है। इस मैराथन का आयोजन 13 अप्रैल को लखनऊ में बीजेपी संगठन द्वारा किया जा रहा है। इस मैराथन की थीम ‘एक भारत समरस भारत’ रखी गई है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक यह मैराथन आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी ने तो इस मैराथन की जर्सी को लॉन्च भी कर दिया है।