---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर मैराथन का आयोजन, कहां-कहां रहेगी छुट्टी, जारी हुआ नोटिफिकेशन

दिल्ली सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती को लेकर एक घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार द्वारा इस मौके पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 13, 2025 09:07
Delhi Ambedkar Jayanti marathon

दिल्ली में अंबेडकर जयंती को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली की भाजपा सरकार की तरफ से अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी। वहीं, अब दिल्ली सरकार द्वारा अंबेडकर जयंती को लेकर एक घोषणा की गई है। दरअसल, दिल्ली में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक बड़े मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगी, इस दौड़ की शुरुआत 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे होगी। इसके लिए दिल्ली विधानसभा के गेट पर सीएम रेखा गुप्ता पहुंचेंगी।

---विज्ञापन---

अंबेडकर जयंती पर यहां रहेगी छुट्टी

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया था। अपने नोटिफिकेशन में वीके सक्सेना ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: कटिहार में क्यों हो रहा प्रदर्शन? तख्तियां लेकर सड़कों पर बैठा मुस्लिम समुदाय

यूपी में भी होगी मैराथन

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य सरकार द्वारा मैराथन आयोजित किया जा रहा है। इस मैराथन का आयोजन 13 अप्रैल को लखनऊ में बीजेपी संगठन द्वारा किया जा रहा है। इस मैराथन की थीम ‘एक भारत समरस भारत’ रखी गई है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक यह मैराथन आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी ने तो इस मैराथन की जर्सी को लॉन्च भी कर दिया है।

First published on: Apr 13, 2025 09:07 AM

संबंधित खबरें