Student Beaten Up: स्कूल में हिंदी की किताब नहीं लाने पर सरकारी स्कूल के टीचर ने कक्षा 6 के एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल टीचर सादुल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र को स्कूल टीचर ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत बिगड़ती बताई जा रही है। छात्र का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित छात्र के पिता ने दी ये जानकारी
मुस्तफाबाद निवासी पीड़ित छात्र के पिता मोहम्मद रमजानी ने कहा कि उनके 11 साल के बेटे अरबाज की स्कूल टीचर ने पिटाई की थी। 6 अगस्त को उनके बेटे की हालत खराब होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने हिंदी की किताब के बारे में पूछा था। छात्र ने जब किताब नहीं लाने और भूल जाने की बात कही, तो स्कूल टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। छात्र के पिता ने कहा कि टीचर ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा और उसकी गर्दन भी दबा दी।
बयान देने की हालत में नहीं है पीड़ित छात्र
पिता ने कहा कि अरबाज बयान देने की हालत में भी नहीं है, इसलिए उसके बेटे की पिटाई करने वाले आरोपी टीचर सादुल हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। अरबाज के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।