---विज्ञापन---

दिल्ली

दिवाली से पहले दिल्ली सरकार की व्यापारियों को बड़ी सौगात, 1600 करोड़ की GST होगी रिफंड

दिवाली से पहले दिल्ली में व्यापारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दिल्ली सरकार ने 1600 करोड़ रुपये की जीएसटी रिफंड करने फैसला लिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 31, 2025 19:42
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली में व्यापारियों के बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान किया है। सरकार व्यापारियों को 1600 करोड़ रुपये की जीएसटी रिफंड करने जा रही है। यह अमाउंट साल 2019 से लंबित पड़ा है। 31 अगस्त को सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कैंप ऑफिस में व्यापार एवं कर विभाग (GST) की एक विशेष बैठक की। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने यह निर्णय लिया। बाद में बताय कि हमारी सरकार ने तय किया है कि यह पूरा रिफंड दीपावली से पहले अदा कर दिया जाएगा ताकि व्यापारी भाई-बहन त्योहार को और अधिक खुशहाली के साथ मना सकें। बैठक में GST कमिश्नर नंदिनी पालीवाल, वित्त सचिव शूरवीर सिंह और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आवेदन का जल्दी होगा निपटान

जीएसटी रिफंड प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने IIT हैदराबाद के सहयोग से नया आईटी सिस्टम बनाया गया है। अब हर आवेदन का निपटान जल्दी और सही ढंग से होगा। इससे व्यापारियों को उम्मीद है कि जीएसटी प्रक्रिया काफी आसान ढंग से पूरी हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में यात्रियों को निशाना बना रही 4 महिला चोर गिरफ्तार, 13 मामले पहले से हैं दर्ज

सीएम ने पिछली सरकार पर उठाया सवाल

सीएम रेखा गुप्ता ने अभी तक जीएसटी रिफंड नहीं होने पर पिछली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार ने इस जायज हक को लौटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया और व्यापारियों की मेहनत की पूंजी सालों तक अटकी रही।

---विज्ञापन---

सरकार ने बनाया ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड

बैठक में सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य व्यापारियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत बनाना है। कहा कि दिल्ली सरकार ने ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड में दिल्ली के व्यापारियों को भी सही प्रतिनिधित्व दिया गया है। ताकि बोर्ड के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं और हितों का सही मायनों में समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें: Delhi Yamuna Water Level: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का पानी, दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट

First published on: Aug 31, 2025 06:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.