दिल्ली एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से दहल उठी है। गीता कॉलोनी इलाके में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें 20 वर्षीय युवक यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये रोड रेज का मामला है लेकिन मृतक शख्स के परिजनों का कहना है कि विवाद के पीछे लड़की वजह है, जिसके चलते उसकी हत्या हुई है।
क्या है पूरी घटना?
घटना रात करीब 9:41 बजे की बताई जा रही है। लक्ष्मी नगर अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि 20 साल के यश की स्कूटी की टक्कर मोहम्मद अमान, लक्की और एक अन्य युवक से हो गई थी। इसके बाद कहासुनी हुई और फिर मामला कहासुनी से हिंसा में बदल गया।
VIDEO | Delhi: A youth was stabbed to death in Shahdara’s Geeta Colony area. The victim has been identified as Yash.
---विज्ञापन---“It appears that it was a pre-planned conspiracy. The incident took place at about 8-8.30 pm (Friday) near our house. The police said they will take action,… pic.twitter.com/QJt7maFg1d
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2025
बताया गया कि इसके बाद आरोपियों ने यश का पीछा किया और पुस्ता गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास अमान ने चाकू से यश की पीठ पर हमला कर दिया। इस हमले में यश बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक का परिवार दूसरे पहलुओं की भी जांच की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली शाहदरा में रोडरेज के केस में 19 साल के युवक की हत्या, दो आरोपियों की हुई पहचान
मां का आरोप
यश की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी दूसरे समुदाय की लड़की के साथ दोस्ती थी। इस मामले को लेकर उसे धमकी दी गई थी। बताया गया कि उसके पिता को धमकी भी दी गई थी। अब यश की मां का कहना है कि ये हत्या उसी वजह से हुई है। इस पहलू से भी मामले की जांच होनी चाहिए।