---विज्ञापन---

AAP की हार के बाद क्या दिल्ली में खत्म हो जाएंगी ‘फ्री’ स्कीम? जानें क्या है BJP का प्लान

AAP Free Schemes Status in Delhi: दिल्ली में AAP की हार के बाद अब फ्री स्कीमों का क्या होगा? यह सवाल बीते दिन से दिल्ली वालों को परेशान कर रहा है। तो आइए जानते हैं बीजेपी का इसे लेकर क्या प्लान है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 9, 2025 16:13
Share :
Arvind Kejriwal-PM Modi

AAP Free Schemes Status in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में अरविंद केजरीवाल और AAP को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब दिल्ली में चल रही फ्री स्कीम्स का क्या होगा? AAP के राज में दिल्ली को फ्री बिजली, पानी समेत कई चीजों पर सब्सिडी मिलती थी। तो क्या बीजेपी इन स्कीमों को खत्म कर देगी या राजधानी में नई सरकार बनने के बाद भी दिल्ली की जनता को इन स्कीमों का लाभ मिलता रहेगा?

बीजेपी ने की थी घोषणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इस दौरान बीजेपी ने कई बड़े वादे किए थे। मगर बीजेपी के घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा दिल्ली की फ्री स्कीमों को लेकर था। बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा था कि दिल्ली में जो भी योजनाएं अभी लागू हैं, वो बीजेपी की जीत के बाद भी चलती रहेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कब होगा शपथ ग्रहण समारोह? सामने आ गया बीजेपी का ये प्लान!

दिल्ली की जनता से बीजेपी का वादा

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार न सिर्फ इन स्कीमों को जारी रखेगी बल्कि हम इन योजनाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से लागू करेंगे और इनमें मौजूद भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा।

---विज्ञापन---

AAP की प्रमुख स्कीम

बता दें कि AAP सरकार के अंतर्गत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री बिजली और फ्री पानी जैसी सुविधाएं लोगों को मिलती थीं। ऐसे में बीजेपी के राज भी दिल्ली के लोग फ्री स्कीम्स का पूरा लाभ उठा सकेंगे।

बीजेपी के बड़े वादे क्या?

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए देने का ऐलान किया था। वहीं, मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रेग्नेंट महिलाओं को 21,000 रुपए की धनराशि देने की गारंटी की गई थी। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, बुजुर्गों को 2,500-3000 रुपए तक की पेंशन हर महीने देने की घोषणा की है।

CM पद पर बना सस्पेंस

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP को महज 22 सीटें मिली हैं। वहीं, 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में वापसी की है। CM आतिशी ने आज यानी रविवार की सुबह ही LG को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं बीजेपी में अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की जनता से BJP के 6 बड़े वादे, कैसे होंगे पूरे? समझिए पूरा गणित

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 09, 2025 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें