---विज्ञापन---

पैर छुए, बंदूक तानी, घर में घुस कर मारी गोली; दिल्ली में डबल मर्डर केस की CCTV फुटेज आई सामने

Delhi Farsh Bazar Double Murder Case Update: दिवाली की रात फर्श बाजार में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी चौंकाने वाली है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 1, 2024 12:41
Share :
Delhi Farsh Bazar Double Murder Case

Delhi Farsh Bazar Double Murder Case Update: दिवाली की रात राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वाली वारदात को अंजाम दिया गया। फर्श बाजार में हुए इस डबल मर्डर केस ने सभी को हैरान करके रख दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी चौंकाने वाली है। घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं। यह मर्डर केस अभी भी दिल्ली पुलिस के लिए मिस्ट्री बना हुआ है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है।

CCTV ने चौंकाया

बीती रात दिल्ली के फर्श बाजार में सनसनीखेज वारदात देखने को मिली। घटना की सीसीटीवी फुटेज ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घर के बाहर 40 वर्षीय आकाश अपने 16 साल के भतीजे ऋषभ के साथ पटाखे जला रहा था। तभी एक युवक स्कूटी से आकाश के पास आता है और उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगता है। ऋषभ भी अंकल के पास खड़ा है। तभी एक दूसरा युवक पीछे से आता है और अपनी जेब से बंदूक निकाल कर आकाश पर फायरिंग शुरू कर देता है। आकाश बचने के लिए घर के अंदर जाता है। तभी आरोपी आकाश के पीछे-पीछे घर में फायरिंग करते हुए पहुंचता है। इस दौरान आकाश के साथ-साथ 10 साल के बच्चे कृष को भी गोली लग गई।

---विज्ञापन---

3 लोगों को लगी गोली

हमलावर बाहर आते ही युवक की स्कूटी पर बैठकर फरार होने की सोचता है, तभी बाहर खड़ा ऋषभ उसके पीछे दौड़ पड़ता है। इस दौरान ऋषभ को भी गोली लग गई। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। वहीं कृष को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। कृष की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

शहदरा के डीएसपी प्रशांत गौतम का कहना है कि रात करीब 8:30 बजे PCR के माध्य से घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आकाश की मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। शुरुआत जांच में मामला आपकी रंजिश का लग रहा है। आरोपी ने 5 राउंड की फायरिंग करते हुए 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की भी हालत गंभीर है। एम्स में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर दिल्ली में दहशत! ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत, 1 घायल

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 01, 2024 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें