Delhi Assembly Elections Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला। बीजेपी 45 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और आप 22 सीटों पर। बीजेपी की जीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बड़ा रोल रहा। आरएसएस की कुशल रणनीति से बीजेपी को दिल्ली की सत्ता मिली। आइए जानते हैं कि आरएसएस की किस रणनीति ने दिलाई दिल्ली सत्ता?
हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह आरएसएस ने दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की। पूरी दिल्ली में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हजारों छोटी-छोटी बैठकें कीं और लोगों को विकास के मुद्दे पर जागृत किया। इन बैठकों में राष्ट्रीय स्तर के लोग बुलाए जाते थे और फिर वोटरों के साथ सामाजिक महत्व के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होती थी।
यह भी पढ़ें : Delhi Nangloi Jat Election Result 2025: बीजेपी के मनोज शौकीन ने दर्ज की बड़ी जीत, मंत्री रघुविंदर को हराया
बिना शोर-शराबे संघ ने जिताया दिल्ली का रण
स्वयंसेवकों के घरों में बिना झंडा-बैनर और बिना शोर-शराबे के बैठकें हुईं, जिसके बारे में बाहरी लोगों को पता तक नहीं चलता था। इस मीटिंग में बीजेपी को सीधे तौर पर वोट देने की बात नहीं कही जाती थी, बल्कि राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और सामाजिक कार्यों को देखते हुए उम्मीदवार को जीताने के लिए कहा जाता था।
यह भी पढ़ें : Delhi Rohini Election Result 2025: BJP के विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज की बड़ी जीत, आप प्रत्याशी को 37816 वोटों से हराया
आरएसएस ने बीजेपी के लिए ऐसे किया प्रचार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी को जीताने के लिए देशभर के स्वयंसेवक और कार्यकर्ता दिल्ली में डेरा डाले थे और उनका मकसद सभी बूथों में जाकर डोर टू डोर संपर्क करना था। दिल्ली में आरएसएस ने 50,000 ड्राइंग रूम बैठकें और करीब डेढ़ लाख छोटी-छोटी गोष्ठियां की थीं। हर पोलिंग बूथ में करीब 10 से ज्यादा गोष्ठियां हुई थीं।