Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 28 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं 20 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि आप पार्टी 13 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 9 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस को पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी एक भी सीट नहीं मिली। दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। वहीं 2 सीटें उसने अपने सहयोगियों लोजपा रामविलास और जेडीयू के छोड़ी थी। आइये जानते हैं इन सीटों पर सहयोगियों का क्या हाल है?
देवली सीट- इस सीट से लोजपा रामविलास ने दीपक तंवर को मैदान में उतारा था। जबकि आप ने प्रेम चौहान को प्रत्याशी बनाया था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार आप के प्रेम चौहान 36680 वोटों से चुनाव जीत गए। दीपक तंवर को चुनाव में मात्र 52209 वोट मिले। कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही।
बुराड़ी- इस सीट ने बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया था। जबकि आप ने निवर्तमान उम्मीदवार संजीव झा पर एक बार फिर भरोसा जताया था। आप उम्मीदवार संजीव झा ने जेडीयू के शैलेंद्र कुमार 13712 वोटों से चुनाव हरा दिया।