BJP vs AAP Clashes Ahead of Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब चंद घंटों का समय बचा है। इस बीच आप पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़प होने की खबर सामने आई है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग में शिकायत के बाद कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों से डोर-टू-डोर अभियान में रूकावटें डाल रहे हैं।
लक्ष्मीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आप पार्टी के नेताओं ने उनके साथ मारपीट की है। इससे पहले भी एक बार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई थी। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया था। आज शाम को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सहयोगी से अभद्रता का आरोप लगाते हुए आप प्रत्याशी बीबी त्यागी के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना दे दिया। जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया।
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप
दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ता धमकी दे रहे हैं। उन्हें जनता से बात करने से रोका जा रहा है। आतिशी ने इस संबंध में चुनाव आयोग में भी शिकायत दी है। हालांकि बीजेपी इसे आप पार्टी का झूठ बताकर खारिज कर चुकी है। बता दें कि राजधानी में 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
ये भी पढ़ेंः ‘500 रुपए देकर स्याही लगाई…’, दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP सांसद का दावा, शेयर किया Video